Krishi Unnati Sammelan 2024: किसानों के हित के लिए बीते 27 सालों से लगातार काम कर रहा देश का प्रमुख एग्री मीडिया हाउस कृषि जागरण समय-समय पर किसानों के लिए कृषि मेलों और प्रदर्शनियों का आयोजन करता रहता है. जिनका मुख्य उद्देश्य किसानों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे अपने विचार रखने के साथ-साथ कृषि से जुड़ी जानकारियां हासिल कर पाएं. इसी कड़ी में अब कृषि जागरण ने 'कृषि उन्नति सम्मेलन' (Krishi Unnati Sammelan 2024) का आयोजन किया है. दो दिवसीय इस मेले का आगाज शुक्रवार (2 फरवरी) से हो गया है, जो ओडिशा के बरगढ़ जिले के पाइकमाल हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया जा रहा है.
यह मेला कृषि जागरण और मास एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. मेले के पहले दिन बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ देखने को मिली. जहां उन्हें खेती और कृषि से जुड़ी जानकारियां दी गई. इस मेले के दौरान कृषि के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले किसानों को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान, ब्लॉक ऑफिसर सोमनाथ महापात्र और सुशांत कुमार बधेई (आईआईसी पाइकमाल), मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. इसके अलावा, प्रदीप कुमार सारंगी (क्षेत्रीय निदेशक, CUTM), द्वादश पंचायत के प्रधान, प्रोग्रामिंग ऑफिसर समेत मास एनजीओ के सदस्य भी मेले में मौजूद रहे.
'कृषि उन्नति सम्मेलन' का उद्देश्य
दो दिवसीय यह सम्मेलन किसानों, कृषि विशेषज्ञों, कृषि उद्योगपतियों को एक मंच प्रदान करने का प्रयास है, जिसके जरिए खासकर कृषि और किसानों का विकास हो सके. इस बार सम्मेलन की थीम "किसानों को सशक्त बनाना, जीवन को समृद्ध बनाना" है. सम्मेलन के दौरान विभिन्न सत्रों का भी आयोजन किया जाएगा, जहां कृषि वैज्ञानिक खेती और कृषि से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे. यह मेला, राज्य में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों को समृद्ध बनाने में मदद करने में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा.
कई कंपनियों ने लगाए स्टॉल
सम्मेलन में कृषि क्षेत्र से जुड़ी कई दिग्गज कंपनियां भी अपने स्टॉल लगाए हैं, ताकि किसानों को उनके प्रोडक्ट्स के संबंध में अधिक जानकारी दी जा सके. 'कृषि उन्नति सम्मेलन' कृषि उद्योगों के प्रतिभागियों को अपने नवीनतम तकनीकी नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने के साथ-साथ किसानों को अपनी पारंपरिक कृषि पद्धतियों को व्यक्त करने के लिए भी एक मंच प्रदान करेगा.
किसानों को मिलेगी पहचान
इस सम्मेलन के दौरान कृषि जागरण, MFOI (Millionaire Farmer of India Award 2023) की अपनी पहल के तहत किसानों को भी सम्मानित किया जा रहा है. 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड' कृषि जागरण की एक ऐसी पहल है, जो किसानों को उनकी पहचान दिलाने के लिए शुरू की गई है. इस पहल के तहत उन किसानों को सम्मानित किया जा रहा है, जो सालाना 10 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं और साथ ही कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल बन रहे हैं.
रजिस्ट्रेशन के लिए यहां करें क्लिक
'कृषि उन्नति सम्मेलन मेले' के लिए आप आसानी से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए दिए गए लिंक- https://forms.gle/4fji7Cm9aNHVuBLx5 पर क्लिक करें. मेले से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए, आप दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं- कृषि जागरण: 97111 41270, सुभ्रा एस मोहंती: 98188 38998, निशांत टांक: 99537 56433.