देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 15 February, 2023 3:17 PM IST
कृषि उड़ान योजना से 21 और हवाई अड्डे जुड़ेंगे

कृषि क्षेत्र और किसानों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार बड़े पैमाने पर योजनाएं चला रही है. इसके लिए सरकार सब्सिडीबीमा, लोन जैसी कई योजनाएं चलाती है.

अगस्त 2020 में शुरू हुई कृषि उड़ान योजना

सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही इन्हीं सुविधाओं में से एक कृषि उड़ान योजना भी है, जिसकी शुरुआत केंद्र सरकार ने अगस्त 2020 में की थी. इस योजना की शुरुआत हवाई यात्रा की मदद से किसानों की सब्जीफल डेयरी उत्पादों का बाजारों में जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए किया गया था. क्योंकि यदि वक्त रहते ये चीज़े मंडी तक नहीं पहुंच पाती हैं तो खराब हो जाती हैं और इससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है.

कृषि उड़ान योजना से जुड़ेंगे और 21 हवाई अड्डे

हाल ही में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने कृषि उड़ान योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को भारत की G20 अध्यक्षता में कृषि उप प्रमुखों की इंदौर में जारी बैठक में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि देश के 21 और हवाई अड्डों को सरकार कृषि उड़ान योजना से जोड़ने की तैयारी कर रही है. इससे जल्दी खराब होने वाले कृषिबागवानी और मत्स्य उत्पादों का तेज रफ्तार हवाई परिवहन सुनिश्चित किया जा सकेगा.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि मौजूदा वक्त में कृषि उड़ान योजना से देश के कम से कम 31 हवाई अड्डों को जोड़ा जा चुका है. उन्होंने कहा कि इस योजना से 21 और हवाई अड्डों को जोड़ने के लिए मैं रक्षा मंत्रालय से चर्चा कर रहा हूं.

ये भी पढ़ेंः कृषि उड़ान योजना से फसलों को मिलेगा बाहर का बाजार, जानें क्या हैं इसके लाभ

सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कृषि उत्पाद तेजी से पहुंच रहा

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इस दौरान इस बात की भी जानकारी दी कि अभी तक कृषि उड़ान योजना बेहद सफल रही है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी कृषि उत्पाद तेजी से पहुंच रहे हैं जिससे किसानों को फायदा मिल रहा है. सिंधिया ने मिसाल दी कि इस योजना के जरिये पूर्वोत्तर भारत में पैदा होने वाले नींबूकटहल और अंगूर न केवल देश के अन्य हिस्सोंबल्कि जर्मनीइंग्लैंडसिंगापुर और फिलीपींस तक पहुंचाया जा रहा है.

English Summary: Krishi UDAN Scheme: 21 more airports will be connected to Krishi Udan Yojana, government is planning
Published on: 15 February 2023, 03:24 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now