25 मार्च, 2023 यानी कल कृषि संयंत्र सम्मेलन की शुरुआत एक नई उम्मीद के साथ हुई. जिसका कल पहला दिन था और वहीं आज इस कृषि संयंत्र मेले का दूसरा दिन है. दरअसल, यह मेला 25 मार्च से 27 मार्च तक बालासोर के कुरुंद जिले में "कृषि संयंत्र" तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित है. जिसमें भारी संख्या में किसान शामिल हुए है और नई-नई तकनीकों सहित खेती-किसानी से संबंधित जानकारियों को प्राप्त कर रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज कृषि संयंत्र मेले के दूसरे दिन (krishi Sanyantra Day-2) प्रोफेसर एचके पात्र डीन कृषि महाविद्यालय ओयूएटी भुवनेश्वर, डॉ स्वागतिका साहू वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख केवीके बालासोर, डॉ. अरविंद दास, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख केवीके भद्रक, डॉ. संघमित्रा पटनायक (डॉ. संघमित्रा पटनायक वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रमुख केवीके मयूरभंज-1) शामिल हुए. साथ ही कृषि जागरण के संस्थापक एमसी डोमिनिक के साथ कई गणमान्य लोग ने भी दूसरे दिन के मेला का आनंद उठाया.
किसान को किया गया सम्मानित
कृषि संयंत्र की शुरुआत आज दो सत्र के साथ की गई. पहले सत्र में बेहतर कृषि मशीनरी और उपकरण (STIHL/SANY उद्योग) और दूसरे सत्र में वाह मोटर्स / वेयर एनर्जीज किसान पर आयोजित किया गया. इस दौरान आज के मेले में लगभग 50 से अधिक किसानों को भी सम्मानित किया गया. इसके बाद इस मेले में आज पैनल चर्चा भी की गई, जो सतत कृषि पद्धतियों तकनीकी के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करना पर आधारित थी.
फिर इस मेले में दोपहर के समय टेक्निकल का तीसरा सत्र (third session of technical) शुरू हुआ, जो ट्रैक्टर रखरखाव (गंधार तेल) पर रहा. इसके बाद फिर से 50 किसानों को सम्मानित किया गया. इन सब के अलावा दूसरे दिन यानी आज इस मेले में कई महत्वपूर्ण कार्यों पर भी चर्चा की गई, जो किसानों के लिए बेहद ही लाभदायक साबित होंगी.
आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह मेला ओडिशा के कृषि और संबद्ध क्षेत्रों को प्रोत्साहित करेगा और बालासोर जिले के कृषि क्षेत्र (agricultural sector) में और सुधार करेगा. इस मेले में राज्य के विभिन्न हिस्सों, विशेषकर बालासोर के किसानों, कृषि वैज्ञानिकों, कृषि इंजीनियरों और कृषि अधिकारियों ने भाग लिया है. इस कार्यक्रम का आज का मुख्य उद्देश्य देश के कृषि क्षेत्र को अपेक्षाकृत समृद्ध और मजबूत बनाना है, जिसके तहत किसानों का भविष्य उज्जवल बन सके.
ये भी पढ़ें: तीन दिवसीय 'कृषि संयंत्र' सम्मेलन की शुरूआत, पहले दिन भारी संख्या में किसान हुए शामिल
यह सम्मेलन कृषि जागरण (Krishi Jagran) द्वारा 25 से 27 मार्च 2023 तक आयोजित किया जाएगा, जिसका विषय ''एक्सप्लोर द अनएक्सप्लॉरड एग्री ओडिशा'' (Explore the Unexplored Agri Odisha) है. इस मेले में निर्माताओं, डीलरों और कृषि मशीनरी और उपकरणों के वितरकों सहित 200 से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया है.
कृषि संयंत्र मेला 2023 किसानों और कृषकों के लिए नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकी और उपकरणों के बारे में जानने, विचारों का आदान-प्रदान करने और उद्योग के पेशेवरों के साथ नेटवर्क बनाने का एक शानदार अवसर है.