आज यानी 1 अगस्त 2022, दिन मंगलवार को कृषि जागरण की टीम ने वरिष्ठ वैज्ञानिक हिमांशु पाठक के साथ मुलाकात की, जिन्हें हाल ही में कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (डीएआरई) के सचिव और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक (डीजी) के रूप में नियुक्त किया गया है.
कृषि जागरण के एडिटर इन चीफ, एम.सी डोमिनिक ने डॉ. हिमांशु पाठक के साथ कृषि भवन, नई दिल्ली में मुलाकात की और कई विषय पर बातचीत की गई. इस मुलाकत के दौरान कृषि जागरण की डायरेक्टर शायनी डोमिनिक, सीओओ डॉ. पीके पंत, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट, पी.एस सैनी समेत कंटेंट हेड पंकज खन्ना खन्ना और कृषि जागरण की टीम ने नव नियुक्त डॉ. हिमांशु पाठक को बधाई दी.
बता दें कि डॉ. हिमांशु पाठक और एमसी डोमिनिक ने कृषि जागरण टीम के साथ समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र के विकास के लिए पहले से ही कई योजनाएं तैयार की हैं और आने वाले दिनों में उन्हें लागू कर दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि कृषि क्षेत्र में विकास के प्रयास किये जायेंगे और जल्द ही इसकी जानकारी भी दी जायेगी.
ये भी पढ़ें : वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हिमांशु पाठक आईसीएआर के नए महानिदेशक नियुक्त
इसके साथ ही आपको बता दें कि कृषि जागरण पिछले 25 वर्षों से कृषि के क्षेत्र में कार्य कर रहा है. इसी क्रम में डॉ. हिमांशु पाठक ने संस्थान के कार्यों की भी सराहना की और संपूर्ण कृषि जागरण परिवार को बधाई देते हुए भविष्य की योजनाओं के लिए शुभकामनाएं दीं. इस दौरान कृषि जागरण के विपणन विभाग की जीएम मेघा शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार ज्योति शर्मा भी मौजूद रहीं.