अमूल जल्द लॉन्‍च करने जा रहा है 'सुपर म‍िल्‍क', एक गिलास दूध में मिलेगा 35 ग्राम प्रोटीन पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान से जुड़ी सभी जानकारी, जानें कब, कैसे और किस प्रक्रिया का करें इस्तेमाल 150 रुपये लीटर बिकता है इस गाय का दूध, जानें इसकी पहचान और विशेषताएं भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 10 June, 2022 4:11 PM IST
Agronomist of ICL Dr. Shailendra

देशभर में अभी किसान खरीफ मौसम की बुवाई कर रहे हैं. ऐसे में सभी किसान भाई खरीफ में उगाई जाने वाले फसलों की तैयारी में जुटे हैं. खरीफ के मौसम में मुख्यतः धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, मूंगफली, गन्ना, सोयाबीन, उर्द, तुअर, जूट, कपास आदि की खेती की जाती है. सोयाबीन की खेती खरीफ मौसम में की जाने वाली सबसे मुख्य फसलों में से एक है. यही वजह है कि अभी सोयाबीन की खेती की तैयारी भी किसान भाई जोरो-शोरों से कर रहे हैं. जैसा की पता है कि सोयाबीन में सबसे अधिक प्रोटीन और तेल की मात्रा पाई जाती है. ऐसे में सोयाबीन की मांग बाजार में हमेशा ही रहती है. ऐसे में किसान सोयाबीन की उन्नत खेती कर लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.

ऐसे में कृषि जागरण ने ICL इंडिया के Sr. Agronomist डॉ शैलेंद्र सिंह से “सोयाबीन की खेती में पोषक तत्व प्रबंधन’’ विषय को लेकर वेबिनार का आयोजन किया. डॉ शैलेंद्र सिंह ने कृषि जागरण से बातचीत करते हुए सोयाबीन की खेती में पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया, इस जानकारियों को अपनाते हुए किसान भाई सोयाबीन की और उन्नत खेती कर ज्यादा उत्पादन कर सकते हैं. तो चलिए इस लेख में जानते हैं इस वेबिनार की मुख्य बातें.

सोयाबीन की खेती में पोषक तत्व प्रबंधन

इस वेबिनार को शुरु करते हुए डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पूरे भारत में सोयाबिन की खेती 121 लाख हेक्टेयर में की जाती है, जिनमें से सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश (55.580 लाख हेक्टेयर) में की जाती है. मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र और राजस्थान में भी इसकी खेती ज्यादा की जाती है. वहीं, भारत में सोयाबीन का औसत उत्पादन लगभग 1 टन प्रति हेक्टेयर के आसपास है, जबकि इसकी उत्पादन क्षमता 3-3.5 टन प्रति हेक्टेयर तक है. ऐसे में आइये जानते हैं, वो क्या वजहें हैं, जो इसकी उत्पादन क्षमता तक इसे पहुंचाने में बाधा बनती हैं.

ये भी पढ़ें- Cotton Cultivation:  कपास की खेती में पोषण प्रबंधन कैसे करें, जानिये ICL एक्सपर्ट के साथ

सोयाबिन की खेती से जुड़ी किसानों की प्रमुख समस्या और समाधान

समस्या- उन्नत किस्मों के बीज की उपलब्धता का ना होना

समाधान- कृषि जागरण से बातचीत करते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि ICAR(Indian Council of Agricultural Research) smart climate को देखते हुए सोयाबीन की 25 उन्नत किस्मों को लेकर आई है. ऐसे में किसान भाइयों से मेरा निवेदन है कि किसान भाई अपने नजदीकी ICAR केंद्र या कृषि विज्ञान केंद्र जाकर उन्नत किस्मों के बीजों के बारे में पता लगाकर खेती में प्रयोग करें.

कीट प्रबंधन की समस्याएं

समाधान- सोयाबीन के अंदर कीट प्रबंधन को लेकर उन्होंने बताया कि बीज लगाने के बाद और पहले किसानों को मिट्टी और फसलों में उपचार करने की जरूरत है. बाजार में उपल्बध इससे संबंधित दवाइयों का समय पर उपयोग करें.

उर्वरक प्रबंधन का आभाव

किसानों को मिट्टी की उर्वरक प्रबंधन पर ध्यान देने की जरूरत है.

खरपतवार प्रबंधन- इस पर मुख्य रूप से ध्यान देने की जरूरत है.

अनिश्चित मानसून की समस्या भी अच्छी उपज में बाधा बनती है.

किसानों को दी जरूरी सलाह

कृषि वैज्ञानिक डॉ. शैलेंद्र सिंह ने किसानों को सलाह देते हुए बताया है कि फसल की प्रारंभिक अवस्था में नाइट्रोजन की पूर्ति के लिए सोयाबीन में 20-25 किलो प्रति हेक्टेयर नाइट्रोजन उपयोग करनी चाहिए.

वहीं फॉस्फोरस की उच्च मात्रा सोयाबीन की फसल में जड़ों के बेहतर विकास, नोड्यूलेशन और फूलों के विकास को प्रोत्साहित करता है.

सोयाबीन की फसल में बुवाई के समय 60-80 किलो प्रति हेक्टेयर की दर से फॉस्फोरस उपयोग की सिफारिश की गई है.

इस पूरे वेबिनार में डॉ. शैलेंद्र सिंह ने किसानों को एक गार्फ के जरिए सोयाबीन की खेती को लेकर कई अहम जानकारियां दी है. आप भी इस वेबिनार को हमारे कृषि जागरण के फेसबूक पेज पर जाकर देख सकते हैं.

यहां देखें पूरी वीडियो-

English Summary: Krishi Jagran's special conversation with Agronomist of ICL Dr. Shailendra singh
Published on: 10 June 2022, 04:21 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now