PM-Kisan: 9.5 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी कल जारी करेंगे पीएम-किसान की 18वीं किस्त केंद्र ने क‍िसानों के ल‍िए खोला खजाना,1 लाख करोड़ रुपये की दो कृषि योजनाओं को मिली मंजूरी, जानें कैसे मिलेगा लाभ Good News: देश में खाद्य तेल उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा, केंद्र सरकार ने इस योजना को दी मंजूरी केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक पपीता की फसल को बर्बाद कर सकता है यह खतरनाक रोग, जानें लक्षण और प्रबंधित का तरीका
Updated on: 21 October, 2021 4:25 PM IST
Krishi Jagran Organizes Webinar on ‘How Agri Exhibition Industry Will Scale Up Post-Covid-19’

कृषि जागरण द्वारा 21 अक्टूबर, 2021 को "कृषि प्रदर्शनी उद्योग कोविड -19 के बाद कैसे बढ़ेगा" विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि क्षेत्र के कई दिग्गज  हस्तियों ने वक्ताओं के रूप में भाग लिया. वहीं, आयोजित वेबिनार के संपूर्ण सत्र का संचालन एम.सी. डॉमिनिक, संस्थापक और प्रधान संपादक, कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड के द्वारा किया गया.

इस वेबिनार के मुख्य अतिथि लाखन सिंह राजपूत, कृषि राज्य मंत्री (उत्तर प्रदेश), उत्तर प्रदेश, ने बताया कि कैसे कोविड-19 के बाद कृषि प्रदर्शनी आयोजित करने वाला उत्तर प्रदेश भारत का पहला राज्य था और इसके कारण एक राज्य के रूप में उन्हें किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा था.

वेबिनार के पहले वक्ता डॉ. बी.आर. कम्बोज, कुलपति, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार, हरियाणा थे. उन्होंने महामारी के दौरान भारतीय कृषि की स्थिति के उत्थान में (आईसीटी) सूचना संचार प्रौद्योगिकी के महत्व पर जोर दिया और इस बात पर ज़ोर दिया कि भविष्य में प्रदर्शनियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में करना चाहिए.

डॉ बीआर कम्बोज के भाषण के बाद, डॉ. एके कर्नाटक, कुलपति, वीसीएसजी उत्तराखंड बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, उत्तराखंड, ने प्रदर्शनियों में भौतिक बैठकों के महत्व पर जोर दिया और कहा कि प्रदर्शनियां किसानों के लिए एक वरदान हैं और प्रदर्शनियों से वैज्ञानिकों और विश्वविद्यालयों मदद मिलता है. वहीं, उन्होंने किसानों को अपनी खेती में विविधता लाने के लिए प्रोत्साहित करने पर भी ज़ोर दिया.

डॉ. एम. एस. कुंदू, डायरेक्टर एक्सटेंशन, राजेंद्र प्रसाद कृषि केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार ने बताया कि कैसे कोरोनाकाल में कृषि विज्ञान केंद्रों ने बिहार में कृषक समुदाय के साथ जुड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और प्रदर्शनियों में ज्यादा से ज्यादा किसानों को और कैसे शामिल किया जा सकता है. उनके मुताबिक, यदि किसानों को एक समयांतराल पर अलग-अलग समूहों में आना सिखाया जाए, तो ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रदर्शनियों में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने अमूल जैसी प्रमुख औद्योगिक कंपनियों का का जिक्र करने के बाद किसानों को बेहतर आपूर्ति श्रृंखला खोजने के लिए सिखाने पर भी जोर दिया.

वहीं, नवीन सेठ, असिस्टेंट सेक्रेटरी- जनरल, पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने किसानों को अन्य देशों से सीखने में मदद करने के लिए, विभिन्न देशों से किसानों के प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित करने और भेजने पर जोर दिया.

इसके अलावा, सीआईआई की लीड ऑफ एग्रीकल्चर रोली पांडे ने प्रदर्शनियों के मामले में डॉ. बीआर कम्बोज के समान ही अपने विचारों को रखा, लेकिन उनका झुकाव प्रदर्शनियों के अनुकूलन की ओर अधिक था, ताकि उन्हें किसानों के लिए और अधिक कुशल बनाया जा सके.

प्रवीण कपूर, वाइस प्रेसिडेंट- इवेंट्स एंड कॉरपोरेट रिलेशंस, इंडियन चेंबर ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर की मुख्य राय टियर 2 और टियर 3 शहरों में स्थित किसानों को सूचना के प्रसार पर जोर देना था. वहीं, रवि बोराटकर, आयोजन सचिव एग्रो विजन इंडिया और एमएम एक्टिव साइंस-टेक कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक, ने पैकेजिंग और ब्रांडिंग सुविधाओं को स्थापित करने में मदद करते हुए किसान समुदाय हेतु कृषि को टिकाऊ और लचीला बनाने पर ज़ोर दिया.

डॉ. के.सी. शिव बालन, संस्थापक और प्रबंध निदेशक, मित्रा एग्रो फाउंडेशन, त्रिची, तमिलनाडु, ने कहा कि भारत दुनिया में कृषि उत्पादों का चौथा सबसे बड़ा निर्यातक था, लेकिन कोविड-19 ने कृषि क्षेत्र में असंतुलन और कमी को पूरी तरह से उजागर कर दिया था. इसके अलावा,  प्रवीण कपूर के वक्तव्य के मुयताबिक, कृषि एक्सपो को टियर 2 और टियर 3 स्तरों पर ले जाने और किसानों के लिए और सुगम बनाने पर सहमत हुए.

सत्र के अपने अंतिम नोट में एम.सी. डॉमिनिक, संस्थापक और प्रधान संपादक, कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड, ने कहा कि प्रत्येक वक्ताओं द्वारा बोले गए कुछ बिंदु ऐसे हैं जो बहुत महत्वपूर्ण हैं और यदि इन्हें सही ढंग से लागू किया गया तो निश्चित रूप से कृषि और कृषि प्रदर्शनियों का समग्र रूप से उत्थान होगा और यह तभी संभव होगा जब भारतीय कृषि मीडिया अपने अन्य मीडिया आउटलेट्स के समान स्तर पर पहुंच जाए.

अधिक जानकारी के लिए लिंक https://fb.watch/8N1wgmRKKb/ पर क्लिक करें.

English Summary: Krishi Jagran Organizes Webinar on ‘How Agri Exhibition Industry Will Scale Up Post-Covid-19’
Published on: 21 October 2021, 04:31 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now