आज कृषि जागरण के Farmer The Brand अभियान के तहत फेसबुक लाइव से भरत सिंह राणा जी जुड़ें. जोकि उत्तराखंड के रहने वाले हैं. राणा जी अपने क्षेत्र में बहुआयामी विकल्पों पर काम कर रहे हैं जिससे कई लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. आज उन्होंने बहुआयामी विकल्पों के बारे में बताया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृषि जागरण ने #farmerthebrand अभियान की पहल की है, जिसके तहत देशभर के किसानों और पशुपालकों को अपनी बात को रखने का मौका दिया जा रहा है. ऐसे में आइये जानते हैं भरत सिंह राणा जी ने आज क्या कहा-
भरत सिंह राणा जी द्वारा कहें गए प्रमुख बिंदु-
-
मैंने चकबंदी के लिए पहल किया.
-
इसके लिए मैंने उन जगहों को चुना जो पथरीली थी. जहां बंदरों का बसेरा हुआ करता था.
-
अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए मैं कई लोगों से जुड़ा.
-
इस दौरान मैं नेताओं के साथ ही कई वैज्ञानिकों से मिला.
-
फिर कुछ पौधों को चिन्हित किया और बागवानी शुरू किया.
-
आज मेरा बागों के सेब दिल्ली समेत कई राज्यों में जाता है.
-
इसके अलावा मधुमक्खी पालन किया है.
-
मैं विगत 35 वर्षों से सेब की बागवानी कर रहा हूँ.
-
इससे मुझें पहले वर्ष से ही मुनाफा होने लगा था.
-
मैं चाहूँगा जो हमारे देश के युवा बेरोजगार हैं वो इससे जुड़ें.
-
मुझें प्रधानमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया है.
-
मुझें अभी तक 50 अवार्ड मिल चुका है.
-
मैं विगत 10 वर्षों से मशरूम की खेती भी कर रहा हूँ.
-
सभी युवा आत्मनिर्भर बनें.
आधिक जानकारी के लिए https://bit.ly/2ZltvCs लिंक पर विजिट करें.