जून का महीना लगभग आधा खत्म हो चुका है और कुछ दिनों बाद जुलाई का महीना शुरू हो जायेगा ऐसे में जिन ग्राहकों को बैंक से जुड़े काम पूरे करने हैं, उन लोगों को आने वाले महीने में होने वाली छुट्टियों को चेक कर लेना चाहिए. ताकि छुट्टी से पहले आप बैंक से जुड़ें अपने कामों को कर लें.साल में एक बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) भारतीय बैंकों के लिए एक लिस्ट जारी करती है. जिससे ग्राहकों को पहले ही अपडेट मिल जाता है कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे और किस दिन खुलेंगे, आइए चेक करते हैं लिस्ट.
RBI के द्वारा बाँटी गई छुट्टियां
RBI के द्वारा दी गयी छुट्टियों में राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां भी हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Bank Holidays: जून महीने में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट.
राज्य के अनुसार जून की छुटियां
• 15 जून (बुधवार): राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद सिंह जी का जन्मदिन - उड़ीसा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर
• 22 जून (बुधवार): खारची पूजा - त्रिपुरा
• 30 जून (बुधवार): रेमना नी – मिजोरम
जुलाई की छुट्टियां
आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जुलाई महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए ये अवकाश 1, 5, 6, 7, 9, 11, 13, 14, 16, 17, 26 और 31 निर्धारित किए गए हैं.
राज्य के अनुसार जुलाई की छुटियां
• 1 जुलाई( शुक्रवार) रथ यात्रा- ओडिशा
• 5 जुलाई(मंगलवार) गुरु गोविन्द जयंती- जम्मू कश्मीर
• 7 जुलाई(गुरुवार) खर्ची पूजा- मिज़ोरम
• 9 जुलाई(शनिवार) ईद-उल- अदाह इस दिन सभी राज्यों की छुट्टी होगी.
• 11 जुलाई(सोमवार) ईद-उल-अज़ह इस दिन भी सभी राज्यों की छुट्टी होगी.
• 13 जुलाई( सोमवार)- सिक्किम और जम्मू-कश्मीर में छुट्टी होगी
• 14 जुलाई( गुरुवार)- मेघालय