भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की New Generation Eeco Van जल्द ही बाजार में धूम मचाने वाली है. लेकिन फिलहाल इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, इस साल के अगस्त या सितंबर तक New Generation Eeco Van को लॉन्च किया जा सकता है.
जानें इसके दमदार फीचर्स
Maruti Suzuki की 7-सीटर New Eeco Van कई नई सुविधाओं के साथ आने की उम्मीद जताई जा रही है.
अगर New Eeco Van के माइलेज की बात करें तो ये वैन 16.11kmpl के माइलेज का दावा करती है. वही इसका CNG Edition 21.8kmpl के माइलेज का दावा कर रही है.
नया मॉडल मौजूदा पावरट्रेन - यानी 1.2L, 4-सिलेंडर यूनिट को बरकरार रख सकता है. मोटर 73bhp की टॉप पावर और 101Nm का टार्क बनाता है.
अगर इसके लुक की बात करें तो ये पहले की तरह ही 5-सीटर या फिर 7-सीटर लेआउट में पेश की जायेगी.
ये भी पढ़ें: Bike Update: कम कीमत में खरीदे भारत की ये टॉप बाइक, देती है 90 km प्रति लीटर माइलेज
New Eeco Van में नए इंटीरियर कलर और नए अपहोलस्ट्री जैसे नए बदलाव भी देखने को मिल सकते है.
मारुति सुजुकी की इस New Generation Van में लाइटिंग में भी कुछ बदलाव हो सकता है. साथ थी नए हेडलैम्प्स के साथ ही टेललैंप भी देखने को मिल सकता है.
अगर इसके कलर की बात की जाएं तो New Eeco Van नए कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध हो सकता है. हालांकि इसकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है.
11 सालों बाद नए अवतार में लॉन्च Maruti Suzuki Van
बता दें कि आज से लगभग 11 साल पहले साल 2010 में पहली बार इस वैन को लॉन्च किया गया था, जिसके मात्र दो साल बाद ही कंपनी ने इसकी 1 लाख यूनिट बेच दी थी. वही इस कार की 5 लाख यूनिट को कंपनी ने साल 2018 में बेचा था. ऐसे में अब एक बार फिर से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली वैन को मारुति सुजुकी लगभग 11 सालों बाद पूरी तरह से बदल कर लॉन्च करने वाली है. इसलिए नई 2022 मारुति ईको की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है. वही इस बार कंपनी इसके एक्सपोर्ट पर ज्यादा फोकस करने वाली है.
फिलहाल वैन चार वैरिएंट में उपलब्ध है-
5-सीटर एसटीडी- 4.63 लाख रुपये
7-सीटर एसटीडी- 4.92 लाख रुपये
5-सीटर एसी- 4.99 लाख रुपये
5-सीटर एसी सीएनजी- 5.94 लाख रुपये
उपरोक्त सभी कीमतें एक्स-शोरूम की है