RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 23 August, 2019 5:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के जिला बलिया में किसान मान धन योजना पर सभा का आयोजन करवाया गया. सभा आयोजन विकास भवन के सभा कक्ष में हुआ, जहां जिला अधिकारी के अध्यक्षता में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. वहीं इस योजना के लाभ से किसानों को अवगत कराते हुए जहां एक तरफ जिला अधिकारी ने किसानों की समस्याओं को ध्यान से सुना, वहीं कई शिकायतों का निवारण भी किया.

योजना से किसानों को होंगे ऐसे लाभः

किसान मान धन योजना के बारे में बताते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि किसानों को आर्थिक सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा की भी अवश्यकता है और इसलिए इस योजना के तहत लघु एवं सीमांत कृषकों को 60 वर्ष की आयु प्राप्ती पर वृध्दावस्था में 3000 रूपये मासिक पेंशन के तौर पर दिए जाएंगें. इस योजना में शामिल होने के लिए किसी भी व्यक्ति की आयु 18 से 40 साल के मध्य होनी चाहिए. बता दें कि स्कीम के तहत मिलने वाली निर्धारित पेंशन स्वैच्छिक या अंशदान पर आधारित है.

नियम एवं शर्तेः

  1. ये पेंशन योजना भारतीय जीवन निगम द्वारा प्रबंधित पेंशन योजना है, जिसके लिए किसानों को 55 से 200 रूपये के मध्य प्रतिमाह 60 वर्ष की आयु तक अंशदान के रूप में जमा करना होगा.

  2. आपके द्वारा जमा किए गए अंशदान के बराबर ही केंद्र सरकार भी राशि डालेगी. उदाहरण के लिए 100 रूपये अगर आप जमा कर रहे हैं, तो सरकार भी 100 रूपये प्रतिमाह जमा कर रही है.

  3. लघु किसान दंपती (पति-पत्नी) इस योजना को अलग-अलग अपनाने के लिए पात्र हैं, 60 वर्ष के आयु उपरांत सरकार दोनों को अलग-अलग 3000 रूपये देगी.

  4. किसी कारण से कोई किसान इस योजना को बीच में ही छोड़ना या बंद करना चाहता है तो उसके द्वारा अब तक की जमा राशि ब्याज सहित सरकार उसे वापस कर देगी.

  5. 60 वर्ष की आयु से पहले अगर किसान की मृत्यु हो जाती है तो अंशदान की जमा राशि उसकी पत्नी या उसके द्वारा नामित व्यक्ति को दे दी जाएगी.

  1. 60 वर्ष की आयु से पहले अगर किसान की मृत्यु हो जाए तो पत्नी पारिवारिक पेंशन के तहत तय की गई राशि की आधी हकदार है. यानी की वो 1500 रूपये मासिक तौर पर मांग सकती है.

  2. योजना के लिए किसान अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर से संपर्क कर पंजीकरण करवा सकते हैं.

ये लोग होंगे अपात्रः

इस योजना का लाभ सभी संस्थागत भू धारको, भूत पूर्व एवं वर्तमान संवैधानिक पदधारकों, भूत पूर्व या वर्तमान मंत्रियों, राज्य मंत्रियों, राज्य विधानसभा, राज्य विधान परिषद्, नगर निगम के मेयर एवं जिला पंचायत के अध्यक्षों को नहीं मिलेगा. इसके अलावा आयकर दाता, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और वास्तुकार भी इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.

इस मौके पर उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, फसल सुरक्षा अधिकारी, भूमी संरक्षण अधिकारी, अधिशासी अभियंता विधुत. अधिशासी अभियंता सिचाई. जिला उधान अधिकारी. जिला वन अधिकारी. जिला पशु अधिकारी समेत कृषि क्षेत्र से जुड़े अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

English Summary: know about pradhan mantri kisan mandhan yojana
Published on: 23 August 2019, 06:03 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now