PMFBY: 35 लाख किसानों को मिली बड़ी राहत, 3900 करोड़ की पहली फसल बीमा किस्त जारी दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत इन 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें 17 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम का हाल खुशखबरी! डेयरी फार्मिंग के लिए 42 लाख तक का मिलेगा लोन और अनुदान, जानें राज्य सरकार का पूरा प्लान किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 19 December, 2022 5:42 PM IST
KJ Chaupal

कृषि जागरण आए दिन कृषि जागरण चौपाल (KJ Chaupal) का आयोजन करता है. इसमें कृषि से जुड़े गणमान्य व्यक्ति या फिर प्रगतिशील किसान दौरा करने जरूर आते हैं. इसी कड़ी में आज के कृषि जागरण चौपाल (KJ Chaupal) में हिमाचल प्रदेश के कई प्रगतिशील किसानों ने शिरकत की. इसमें किरण कुमारीविजय कुमारसुरजीतबिमलापूजा शर्मारीना कुमारीकमल कुमारवीणा कुमारी मौजूद रहें.

KJ Chaupal

इन किसानों ने कृषि जागरण के कार्यकाल का दौरा कर पूरी टीम के साथ बातचीत की और केजे चौपाल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. इस अवसर पर केजे चौपाल में कृषि जागरण के संपादक एम.सी. डोमिनिक और पूरी टीम द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और सम्मान के प्रतीक के रूप में पौधा भेंट किया गया.

इस मौके पर एम.सी.डोमिनिक ने प्रगतिशील किसानों के आने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि जागरण लगातार किसान भाईयों के लिए काम करता आया है और आगे भी करता रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम दशकों से किसानों के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और अब किसान पत्रकारों के साथ जुड़कर ये रास्ता और आसान हो जायेगा. उन्होंने इस बात पर भी जोड़ दिया कि हम ना सिर्फ हिमाचल के किसानों को इस मंच से अपने अनुभव साझा करने का मौका दे रहे हैं बल्कि देश के किसी भी कोने के किसानों के लिए कृषि जागरण का मंच हमेशा तैयार हैं.

KJ Chaupal

यहां आपको बता दें कि इन प्रगतिशील किसानों की सबसे खास बात ये रही कि ये किसान ना सिर्फ खेती-बाड़ी से जुड़े काम कर रहे हैं बल्कि Farmer the Journalist (FTJ) मुहिम के साथ जुड़कर किसान पत्रकार भी बन गए हैं और इसके तहत दूसरे किसानों की मदद कर रहे हैं. इस दौरान किसानों ने FTJ मुहिम के बारे में अपने अनुभव साझा कर कृषि जागरण का तहे दिल से धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें- KJ CHAUPAL: केजे चौपाल में रूसी लेजिस्लेटर अभय सिंह ने बताया- मर्सिडीज कारों में घूमते हैं रूस के किसान

क्या है Farmer the Journalist?

कृषि जागरण पिछले कुछ समय से ‘फार्मर द जर्नलिस्ट’ नाम का ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रहा हैजिसमें किसानों को पत्रकार के तौर पर काम करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है और उन्हें बताया जाता है कि अपने आस-पास की समस्याओं को किस प्रकार से उठाया जाए. इसके तहत किसानों को खेती की ख़बरें प्रेषित करने का मंच प्रदान किया जाता है. अगर किसान हैंखेती की जानकारी रखते हैं और कृषि क्षेत्र में कुछ कर दिखाने का जज्बा रखते हैंतो कृषि जागरण के साथ जुड़कर किसान पत्रकार बनने का मौका मिलता है. आप इस मंच पर अपनी भाषा में कृषि से संबंधित ख़बरें और वीडियो भेजकर आकर्षक पुरस्कार और प्रमाणपत्र भी जीत सकते हैं.

KJ Chaupal

फार्मर द जर्नलिस्ट के उद्देश्य

  • फार्मर द जर्नलिस्ट का सबसे पहला उद्देश्य है कि किसान अपनी बात उच्च स्तर पर रख सकें.
  • किसानों द्वारा किये जा रहे नए प्रयोगों को लोगों तक पहुंचाया जा सके.
  • किसानों की समस्याओं को सरकार के अधिकारियों तक पहुंचाया जा सके और जल्द से जल्द समाधान किया जा सके.
KJ Chaupal
KJ Chaupal
English Summary: KJ Chaupal: Farmer journalists of Himachal Pradesh participated in Krishi Jagran Chaupal, shared their experiences
Published on: 19 December 2022, 05:50 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now