Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 20 September, 2023 4:26 PM IST
Kisan Rin Portal launched for farmers

Kisan Rin Portal: नई दिल्ली में मंगलवार 19 सितंबर 2023 को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा किसान ऋण पोर्टल (KRP), पहल विंड्स मैनुअल लॉन्च किया. इसके साथ ही डोर टू डोर KCC अभियान का भी शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव श्री मनोज अहूजा, वित्त मंत्रालय के सचिव विवेक जोशी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डा. हिमांशु पाठक, नाबार्ड के चेयरमैन शाजी के.वी., कृषि मंत्रालय के ओएसडी (क्रेडिट एवं पीएमएफबीवाई) श्री अजीत कुमार साहू, संयुक्त सचिव व पीएमएफबीवाई के सीईओ रितेश चौहान, बैंकर्स आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, शोभा करंदलाजे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

मुख्य उद्देश्य

इन परिवर्तनकारी पहलों का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना, डेटा उपयोग को अनुकूल बनाना एवं किसानों के जीवनस्तर में सुधार लाना है.

 आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे किसानों ने जिस तरह कोविड-19 के दौरान देश में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की, जिसके लिए किसानों की जितनी तारीफ की जाएं, वह कम है.

 

आयात पर निर्भरता कम

वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रारंभ, कृषि उद्देश्यों के लिए समर्पित पोर्टल पर बैंकों को दिसंबर-2023 तक सभी आवश्यक डेटा उपलब्ध कराना होगा. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का डिजिटल परिवर्तन किया जा रहा है. किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए आरआरबी को व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ानी होगी. केंद्र सरकार घरेलू खाद्य तेल की खपत को बढ़ावा देने हेतु नेशनल ऑयल पाम मिशन लागू करने समेत अनेक उपाय कर रही है, जिससे आयात पर निर्भरता कम होगी. बैंकें 'घर-घर केसीसी अभियान' को सफल बनाने में कृषि मंत्रालय के साथ मिलकर काम करेगी.

किसानों के हित में उत्कृष्ट कार्य

 निर्मला सीतारमण ने सराहना करते हुए कहा कि न केवल डेटा प्राप्त करने के लिए कृषि क्षेत्र दूरदर्शी, प्रौद्योगिकी-सक्षम, अधिक अनुकूल व किसानों के लिए सुलभ हो सके. प्रौद्योगिकी के माध्यम से किसानों के हित में उत्कृष्ट कार्य किए जाएंगे. इसके अलावा चावल व गेहूं की फसल के उत्पादन से अर्थव्यवस्था में मदद मिलेगी. मौजूद कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. केंद्र सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए भरपूर पैसा दिया जा रहा है.

कृषि मंत्रालय का बजट

कृषि मंत्रालय द्वारा साल 2013-14 में बजट लगभग 23 हजार करोड़ रुपये था. वह आज 1.25 लाख करोड़ रुपए है. यह प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के नेतृत्व की कार्यकुशलता का ही परिणाम है. कृषि अर्थव्यवस्था छोटी बेशक हो, लेकिन वह देश रीढ़ की हड्डी है.

 

किसानों की आय बढ़ाना

 किसानों की आय बढ़ाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना लागू की गई. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सुरक्षा कवच दिया गया, जो किसानों को काफी मदद कर रहा है, जिसके अंतर्गत किसानों ने जहां 29 हजार करोड़ रुपये का प्रीमियम दिया, वहीं उन्हें नुकसान की भरपाई के रूप में 1.41 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत 20 लाख करोड़ रुपये तक का ऋण मिल सकता है. 

इसे भी पढ़ें- Kisan Rin Portal: किसानों के लिए ऋण लेना होगा आसान, ये पोर्टल हो रहा लॉन्च

मौसम की सटीक जानकारी

कोविड काल में भी बैंकर्स ने 2 करोड़ नए किसानों को केसीसी से जोड़ा. घर-घर केसीसी अभियान फिर से शुरू होने पर एक बड़ा काम इस क्षेत्र में होगा. किसानों को 3 लाख रुपये तक अल्पकालिक ऋण मिल सकेगा, जो खेती-किसानी के लिए बहुत मददगार साबित होगा. इसी तरह आज लॉन्च किया गया किसान ऋण पोर्टल पारदर्शी व आसान है, वहीं विंड्स मैनुअल से खेती हेतु मौसम की सटीक जानकारी मिल सकेगी.

English Summary: Kisan Rin Portal launched for farmers
Published on: 20 September 2023, 04:26 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now