हरियाणा राज्य में किसानों के हित के मद्देनजर किसान मेले का आयोजन किया गया है. ये किसान मेला राज्य के हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया है.
इस दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन आज यानी 13 सितंबर से किया गया है. इस मेले में राज्य के किसान बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
किसान मेले में किसानों को मिल रहा ये बीज
इस किसान मेले में चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से किसानों को आने वाले रबी सीजन को देखते हुए बीज मुहैया कराये जा रहे हैं. ये रबी फसलों के बीज उन्नत और कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सिफारिश की गए बीज हैं. ऐसे में किसान इसे लेकर बेहद खुश हैं, क्योंकि उन्हें आशा है कि रबी सीजन में इन बीजों से फसलों की बुवाई कर वो अच्छी पैदावार ले पायेंगे.
इसके अलावा ये किसान मेला बागवानी करने वाले किसानों के लिए भी खास है. इसमें सब्जियों और फलों के भी उन्नत किस्म के बीज किसानों के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा इसमें नर्सरी व जैविक उर्वरकों की भी व्यवस्था की गई है.
इस मेले में हरियाणा सरकार के कृषि व पशुपालन विभाग के साथ ही किसानों के लिए काम कर रही प्राइवेट कपंनियां भी भाग ले रही हैं. इस मेले में करीब-करीब 250 स्टाल लगें हैं.