ओडिशा कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय और OUAT द्वारा आयोजित किसान मेला-2023 (Farmers Fair-2023) का आज दूसरे दिन है. दो दिन से आयोजित हो रहे इस किसान मेले की लगातार तारीफ सुनने को मिल रही हैं. देखा जाए तो यह किसान मेला कल के मुकाबले आज किसान भाई-बहनों (Farmers) में काफी लोकप्रिय देखने को मिला. मेले में पहले दिन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से 500 से अधिक किसानों ने भाग लिया.
इस मेले ने राज्य के सभी क्षेत्रों के किसानों को कृषि से जुड़ी नई तकनीक सीखने और अपनी आय दोगुनी करने का अवसर दिया है. साथ ही अनेक कृषि उद्यमों, उद्यमी किसानों एवं स्वयं सहायता समूहों की माताओं-बहनों को भी विभिन्न स्टालों के माध्यम से अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर मिला है. पहले दिन किसानों को विभिन्न स्टालों पर जाकर खेती की नई विधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिला. इस मेले में किसान कृषि उत्पादों को खरीदने और विभिन्न विषयों पर नई चीजें सीखने के लिए उत्साहित थे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज दूसरे दिन भी किसान मेले-2023 में कई किसानों को अवार्ड से सम्मानित किया गया है और साथ ही कुलपति प्रभात कुमार राउल ने आज भी किसानों को संबोधित किया.
मेले ने किसानों को विभिन्न स्टाल डिस्प्ले, एक शैक्षिक बैठक और ओडिशा कृषि और तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक अद्वितीय संगोष्ठी के साथ आकर्षित किया. कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा आयोजित बैठक के दौरान नई कृषि, संबद्ध कृषि व्यवसाय, विभिन्न उन्नत कृषि प्रणालियों और किसानों के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं और लाभ प्राप्त करने के तरीकों पर चर्चा की गई. जिससे किसान भाई-बहनों को नया ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिला. साथ ही कई सक्षम और अनुभवी कृषकों, पूर्व प्राध्यापकों, कृषि वैज्ञानिकों ने भी गोष्ठी में भाग लिया और किसानों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
बैठक से हमारे किसान भाई-बहनों को जो सीख मिली, स्टालों से सीखे खेती के नए तरीके और वास्तविक दुनिया में वे जिन चुनौतियों का सामना करते हैं, उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपने सवाल और जिज्ञासाएं व्यक्त की. आज दूसरे दिन भी कल की तरह इस मेले में किसानों को बहुत कुछ सीखने को मिला.