यूपी के किसानों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अपने स्तर पर हर एक प्रयास को पूरा कर रही है. इस पहल में योगी सरकार ने किसानों की सही मूल्य पर फसलों की सही खरीद और साथ ही नई तकनीक के अत्याधुनिक कृषि यंत्र कम कीमतों पर उपलब्ध करवा रही है.
इसी क्रम में सरकार अब राज्यों के लगभग 33408 किसानों के कर्ज माफी पर योजना तैयार कर रही है. सरकार की इस पहल से राज्य के किसान आत्मनिर्भर व सशक्त बनेंगे.
19 जिलों में 200 करोड़ किसानों का कर्ज माफ
किसानों के कर्ज माफी के लिए राज्य के कृषि विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को एक प्रस्ताव भी भेज दिया है. कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, एक बार यह प्रस्ताव पास होने के बाद राज्य के लगभग 19 जिलों में करीब 200 करोड़ किसानों का कर्ज माफ (farmers loan waiver) किया जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, योगी सरकार ने साल 2017 में किसानों के कर्ज माफ करने के लिए फसल ऋण मोचन योजना को भी लागू किया था. इस योजना में राज्य के छोटे व सीमांत किसानों का लगभग 1 लाख रुपए तक कर्ज माफ किया गया. ताकि किसान स्वतंत्र रूप से अपनी जमीन पर खेती कर लाभ कमा सके.
कर्ज माफी के लिए योजना (loan waiver scheme)
देखा जाए तो यूपी के 19 जिलों में अधिकांश किसान सामान्य वर्ग वाले मौजूद हैं और सिर्फ अयोध्या की बात करें, तो इस जिले में ऋण माफी योजना (Kisan Karj Mafi Yojana 2022) का लाभ न पाने वालों किसानों की संख्या लगभग 3,934 है. इन किसानों की आवेदन प्रक्रिया से लेकर तमाम बाकी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी हैं. लेकिन फिर भी अभी इन किसानों को इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त हुआ है.
ये भी पढ़े ः PM Kisan Yojana: 11वीं किस्त जल्द होगी जारी, पैसा ना मिले तो इन नम्बरों पर करें संपर्क
एक रिपोर्ट के अनुसार इन सभी किसानों का ऋण माफ करने के लिए लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इस विषय पर सरकार से हाई कोर्ट ने भी जवाब तलब किया जा चुका है. सरकार का कहना है कि बहुत जल्द इस परेशानी को हल किया जाएगा.
कई किसानों का कर्ज माफ (loan waiver of many farmers)
कर्ज माफ को लेकर निदेशक कृषि व सांख्यिकीय अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता का कहना है कि, सरकार की इस योजना से राज्य के ज्यादातर किसानों को लाभ मिल चुका है और बाकी बचे किसानों का ऋण माफ करने की प्रक्रिया पर तेजी से काम किया जा रहा है.