जैसे जैसे समय डिजिटाइजेशन की तरफ तेज़ी से बढ़ रहा है, वैसे -वैसे ही धोखाधड़ी के मामले भी रफ़्तार पकड़ने लगे हैं. जी हाँ…हाल में केसीसी से जुड़ी ताज़ा खबर तेज़ी से लोगों के बीच वायरल हो रही है. जिस वजह से न जाने कितने किसान भाई इस धोखाधड़ी मामले के शिकार बन चुके हैं. आखिर क्या है केसीसी की वो खबर, जो लोगों को घुमराह कर रही है. चलिए जानते हैं.
दरअसल, हाल ही में केसीसी से सम्बंधित एक खबर जिसमें बताया जा रहा है कि सरकार ने 1 अप्रैल 2022 से KCC पर ब्याज दर शून्य कर देने का दावा किया है, यानि की केसीसी पर 3 लाख तक की रकम पर किसी भी तरह का ब्याज नहीं लगाया जायेगा. यह खबर पिछले कुछ दिनों से लोगों के बीच तेज़ी से वायरल हो रही है. जिससे लोग गुमराह हो रहे हैं. यदि आपके पास भी इस तरह का कोई वायरल मेसेज सुनने में आता है, तो आप सतर्क हो जाएँ.
पीआईबी ने ट्विट कर दी जानकारी
इसी बीच साइबर क्राइम कम्पनी पीआईबी ने इस बात की सच्चाई पता लगाया और इस बात का दावा किया कि यह खबर पूरी तरह से फर्जी है. लोग इस तरह के झूठे वायरल मेसेज की बातों में न आयें. किसानों की मदद हेतु पीआईबी ने इस बात की सही जानकारी की खबर अपने ऑफिसियल आईडी पर ट्विट कर के दी है.
पीआईबी ट्विटर अकाउंट में बताया गया है कि सरकार की तरफ से केसीसी से सम्बंधित कोई निर्णय नहीं लिया गया है, कोई किसान इस तरह की झूठी फैलती खबर के झांसे में न रहे.
जानें कैसे करा सकते हैं फैक्ट चेक? (Learn How To Do Fact Check?)
अगर आपके पास भी इस तरह की झूठी खबर योजना से सम्बंधित आती है तो आप इस बात की खबर पीआईबी के द्वारा फैक्ट चेक करवा सकते हैं. इसके लिए आपको इसकी ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर जा करे चेक करना होगा.
इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या फिर ईमेल - pibfactcheck@gmail.com पर भी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.