अक्सर हमें नया वाहन खरीदने के लिए बैंक से लोन लेना पड़ता है. ऐसे में क्या आप भी नई कार खरीदने की सोच रहे हैं?. तो आपकी सुविधाओं के लिए आज हम इस लेख में आपको कार लोन लेने के लिए कुछ जरुरी बात साझा करने जा रहे है. हमें उम्मीद हैं कि लेख में बताई गयी यह बातें कार लोन लेने में काफी मददगार साबित होंगी. तो आइये जानते हैं कि कार के लिए लोन प्राप्त करने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.
ब्याज दर (Rate Of Interest)
सबसे पहले आपको कार लोन प्राप्त करने के लिए ब्याज पर ध्यान देना चाहिए. जी हाँ जो कंपनी आपको निश्चित ब्याज दर से लोन की सुविधा दे रही है, आपको वो चुनना होगा. इसके आलावा सबसे कम ब्याज पर मिलने वाला ऑफर को देखना होगा. आप कार के लिए लोन लेंडर फ्लोटिंग और फिक्स्ड-रेट ब्याज दोनों के जरिये भी लोन प्राप्त कर सकते हैं.
अपना क्रेडिट स्कोर जांचें (Check Credit Score)
कार लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपने क्रेडिट स्कोर की जानकारी जरुर होनी चाहिए. आजकल, लोन देते समय क्रेडिट स्कोर का सत्यापन किया जाता है, साथ ही कई बैंक इसके आधार पर ब्याज दरों की पेशकश करते हैं, इसलिए एक किफायती ऋण प्राप्त करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर आवश्यक है. यदि ग्राहक का क्रेडिट स्कोर कम है और खरीदने की कोई जल्दी नहीं है, तो ग्राहक बेहतर ब्याज दर से कार के लिए लोन प्राप्त कर सकता है.
सही लोन टेन्योर तय करें (Decide On The Right Loan Tenure)
इसके अलावा लम्बे समय तक लोन की अवधि के लिए कम ईएमआई चुकानी होती है, जिसमें लोन पर ब्याज की राशि अधिक होती है, इसलिए आपको कम समय की लोन अवधि को चुनना चाहिए, क्योंकि कम समय की अवधि में लोन पर ब्याज दर भी कम होती है.
प्री-अप्रूव्ड लोन (Pre-Approved Loan)
ऋण के लिए केवल कार डीलरों पर निर्भर रहने के बजाय, आप कहीं और बेहतर विकल्प तलाश सकते हैं, जहां छूट उपलब्ध हो. विभिन्न बैंकों, क्रेडिट एजेंसियों और ऑनलाइन उधारदाताओं से प्री-अप्रूव्ड लोन की जांच करनी चाहिए.
लोन पर लागू शुल्क (Loan Charges Applicable)
कार लोन लेते समय आप उन एजेंसियों को चुनें, जो आपको कम ब्याज के साथ न्यूनतम शुल्क लगाते हैं.
सर्विस और प्रोसेसिंग टाइम (Service and Processing Time)
कार लोन के लिए आपको न्यूनतम डॉक्युमेंटेशन के साथ आवेदन करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आपको लोन प्राप्त करने में काफी आसानी होगी. साथ ही अपने लोन डिटेल को ऑनलाइन एक्सेस करने और अपने लोन अकाउंट पर ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने में सक्षम होना चाहिए.
कार कम्पनी का टाईअप (Car Company Tie-Up)
इसके अलावा आप इस बात की पूरी जाँच करें, कि कार कंपनी का किसी बैंक से टाईअप है. अगर ऐसा है, तो आप कार के लिए कम ब्याज की दर से लोन प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही शून्य प्रोसेसिंग फीस, कार लोन की तेज प्रोसेसिंग आदि जैसे ऑफ़र भी मिल सकते हैं.