केंद्र सरकार (Central Government) पशुपालन के लिए हमेशा ही योजनाएं लाती रही है, क्योंकि पशुपालन (Animal Husbandry) देश में एक बेहतर आय का व्यवसाय है. इसी के चलते, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला (Union Minister for Fisheries, Animal Husbandry and Dairying Purushottam Rupala) ने ट्वीट कर कहा है कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का लाभ मछुआरों और मछली किसानों (Fish Farmers) को देने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra'Modi) द्वारा मछली पकड़ने वाले समुदाय के लिए एक बड़ा उपहार है.
मत्स्य पालन जरुरी क्यों (Why fishing is important)
विश्व मत्स्य दिवस 2021 (World Fishery Day) को चिह्नित करने के लिए भुवनेश्वर में एक समारोह को संबोधित करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने सभी संबंधितों से लाभार्थियों के लिए योजना के बारे में पर्याप्त जागरूकता पैदा करने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन को बढ़ावा देना धन की देवी लक्ष्मी का स्वागत करने जैसा है.
वहीं मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री और सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन (Dr. L. Murugan, Minister of State for Fisheries, Animal Husbandry and Dairying and Minister of State for Information and Broadcasting) ने भी मत्स्य पालन क्षेत्र के विकास के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई कई पहलों पर प्रकाश डाला.
मत्स्य पालन है फायदे का सौदा (Fishing is profitable)
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार मत्स्य पालन (Fish Farming), पशुपालन (Animal Husbandry) और डेयरी (Dairy Farming) के लिए एक नया मंत्रालय बनाया गया है. उन्होंने कहा, यह भी पहली बार है कि प्रधानमंत्री ने लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना भी शुरू की है जो इस क्षेत्र में अब तक का सबसे अधिक निवेश है.
इसे भी पढ़ें: पशुपालन से अच्छा मुनाफ़ा कमाने के लिए अपनाएं ये वैज्ञानिक तरीका, जानने के लिए पढ़िए पूरा लेख
इस समारोह में यह भी ऐलान किया गया कि भारत देश 2024-2025 तक पशुपालन क्षेत्र से 1 लाख करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रख रहा है. डॉ मुरुगन ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की मछुआरा महिलाओं के रोजगार (Women Employment) और सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के लिए समुद्री खरपतवार की खेती पर भी जोर दे रहे हैं.
इसके अतिरिक्त केरला में मछुआरों को कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Scheme) का विस्तार किया जाएगा.
मत्स्य पालन से आत्मनिर्भर बनेगा भारत (India will become self-reliant with fisheries)
खास बात तो यह है कि मछुआरों के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता इस बात से स्पष्ट होती है कि उसने मत्स्य पालन के लिए एक अलग विभाग बनाया है और आत्मानिर्भर भारत अभियान के लिए 20,000 करोड़ रुपये अलग रखे हैं.