कर्नाटक छात्रों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, कर्नाटक स्कूल शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) बहुत ही जल्द कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट जारी करने वाली है. बताया जा रहा है कि, SSLC Result मई के अंत तक जारी कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि, इस विषय में अभी तक कर्नाटक स्कूल शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
इसके लिए अभी छात्रों को थोड़ा और इंजतार करना होगा. जैसे ही बोर्ड के द्वारा Karnataka SSLC Result 2022 घोषित कर दिया जाएगा, तब जाकर राज्य के सभी छात्र कर्नाटक स्कूल शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) की आधिकारिक वेबसाइड karresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
तीन विषयों के लिए 10 प्रतिशत ग्रेस मार्क्स
सूत्रों के मुताबिक, इस साल कर्नाटक स्कूल शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) ने 10वीं के सभी छात्रों के लिए कम से कम 10 प्रतिशत ग्रेस मार्क्स देने का फैसला लिया है. देखा जाए तो पिछले साल भी KSEEB ने कोरोना महामारी के चलते यह ग्रेस 5 से बढ़ाकर 10 प्रतिशत तक दिया था. इस बार की प्ररिक्षा में सिर्फ तीन ही विषयों के लिए 10 प्रतिशत ग्रेस मार्क्स जारी किए जाएंगे.
इस दिन जारी होगा Karnataka SSLC Result 2022 का रिजल्ट
Karnataka SSLC exam 2022, 28 मार्च से लेकर 11 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. राज्य के 3440 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा को ऑफलाइन मोड पर ही करवाया गया था. जिसमें 10वीं के लगभग 8.76 लाख स्टूडेंस शामिल हुए थे. हाल ही में राज्य के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने Karnataka SSLC Result 2022 को लेकर कहा था कि, परीक्षा के परिणाम मई 2022 के तीसरे सप्ताह तक जारी कर दिए जाएंगे. लेकिन शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने रिजल्ट जारी करने की कोई सुनिश्चित तारीख नहीं बताई है.
Karnataka SSLC Result 2022 ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र दो वेबसाइटों – karresults.nic.in और sslc.karnataka.gov.in पर जाकर देख सकते है. इसके बाद साइट के होम पेज पर KSEEB SSLC Result 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर आपके समक्ष एक नया लिंक एक्टिव किया जाएगा.
जहां आपको अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा. इस तरह से आप अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते है.