कृषि हमारे देश की अर्थव्यवस्था का मेरूदंड है. अगर यह मेरूदंड ही कमजोर पड़ जाएगा तो देश की अर्थव्यवस्था कैसे विकसित हो पाएगी, लिहाजा इन्हीं सब स्थितियों को ध्यान में रखते हुए सरकार हमेशा से कोई न कोई ऐसा कदम उठाती रहती है, जिससे हमारे किसान भाइयों को कृषि गतिविधियों के दौरान किसी समस्या का सामना ना करना पड़े.
इस बीच एक ऐसा ही फैसला कर्नाटक सरकार की तरफ से कृषि गतिविधियों को रफ्तार देने हेतू लिया गया. प्रदेश सरकार ने चिक्कामगलुरू जिले के अंबले में मसाला पार्क खोलने का फैसला किया है. जिले के लोग काफी लंबे समय से सरकार से मसाला पार्क खोलने की मांग कर रहे थे.
मसाला पार्क खोलने का फैसला प्रदेश सरकार ने विगत उद्योग मंत्री मगुरेश निरानी और कृषि मंत्री शोभा करंदलाजे के बीच हुई बैठक के बाद किया है. सरकार का यह प्रयास किसान भाइयों समेत इस क्षेत्र से जुड़े तमाम लोगों के लिए काफी लाभकारी साबित होने जा रहा है.
मसाला पार्क खोलने का कारण
मसाला पार्क खोलने की पीछे की वजह यह है कि कृषि से जुड़ी वस्तुओं के निर्यात को बढ़ाया जा सकें, ताकि विदेशी मुद्रा अर्जित की जा सकें. वहीं, प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाई को स्थापित करने की दिशा में भी सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाओं को बनाने पर विचार किया जा रहा है. माना जा रहा है कि बहुत जल्दी ही प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना की जाएगी.
फूड पार्क को लेकर हुई चर्चा
इसके साथ ही फूड पार्क को लेकर भी चर्चा हुई. इसमें मंत्रियों ने आर्थिक निवेश से वंचित रखने का आरोप लगाकर फूड पार्क के मामले को उपेक्षित रखने की बात कही. बैठक में शामिल हुए मंत्रियों ने कहा कि आर्थिक निवेश के अभाव में फूड पार्क बेहाल है. लिहाजा,फूड पार्क पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है.
मसाला उत्पादन का बड़ा राज्य है कर्नाटक
मसाला उत्पादन में कर्नाटक शीर्ष पर है. यहां विभिन्न प्रकार के मसालों का उत्पादन किया जाता है, जैसे हल्दी, मिर्च, कालीमिर्च, छोटी इलायची, करीपत्ता, इमली, शाकीय मसाले, लौंग, जायफल, धनिया शामिल है. वहीं, सरकार भी अपनी तरफ से किसानों की स्थिति को बेहतर करने व उनकी आय में इजाफा करने हेतु तमाम तरह के कदम उठा रही है.
कृषि क्षेत्र से जुड़ी हर बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए... कृषि जागरण हिंदी.कॉम