अगर आप कृषि क्षेत्र से जुड़े सरकारी संस्थान में नौकरी पाना चाहते हैं तो यह सबसे सही समय है. भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (बीपीएनएल) ने अधिसूचना जारी कर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. इस विभाग में नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट को 5 जुलाई से पहले आवेदन करना होगा. उम्र की सीमा और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी बीपीएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. उम्मीदवार सभी डिटेल्स को देखकर आवेदन कर सकते हैं. तो आइये जानें आवेदन के लिए किन-किन बातों पर रखना होगा ध्यान.
बीपीएनएल में इतनी भर्तियां
बीपीएनएल ने सर्वे इंचार्ज व सर्वेयर पद पर भर्तियां निकाली हैं. इनमें सर्वे इंचार्ज पद के लिए 574 और सर्वेयर पद के लिए 2870 भर्तियां निर्धारित की गई हैं. सर्वे इंचार्ज पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा, उनके पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 12वीं कक्षा पास करने का प्रमाण भी होना जरुरी है. वहीं, सर्वेयर पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही उनके पास 10वीं कक्षा पास होने का प्रमाण होना अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें- MP Police: मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल पद पर नौकरियों की भरमार, अन्य राज्य के युवा भी कर सकते हैं आवेदन
इतनी है आवेदन की फीस
कैंडिडेट का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा. सर्वे इंचार्ज पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 944 रुपये की फीस जमा करनी है. वहीं, सर्वेयर पद के लिए उम्मीदवारों के लिए आवेदन की फीस 826 रुपये रखी गई है. आप ऑनलाइन ही इन दोनों पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लास्ट डेट 5 जुलाई, 2023 है.
इससे पहले, कैंडिडेट को अपना फॉर्म भरकर जमा करना होगा. आवेदन करते समय कैंडिडेट की मार्कशीट व अन्य जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी. जिसके बारे में आप हमारे दिए लिंक पर क्लिक करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.