जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की सब्सिडी और भारत में ड्रोन निर्माता कंपनी एस्टेरिया एयरोस्पेस ने अपना ड्रोन संचालन प्लेटफॉर्म स्काईडेक लॉन्च किया है. स्काईडेक एक क्लाउड-आधारित सॉफ़्टवेयर प्लेटफ़ॉर्म है, जो विभिन्न उद्योगों- जैसे कृषि, सर्वेक्षण, औद्योगिक निरीक्षण और निगरानी व सुरक्षा के लिए एंड-टू-एंड ड्रोन समाधान प्रदान करता है.
स्काईडेक क्या है?
दरअसल, स्काईडेक एक ऐसी सेंट्रलाइज्ड मैनेजमेंट सिस्टम है, जो ड्रोन की उड़ानों के विभिन्न आयामों और उनसे जुड़े डेटा को दर्ज करता है और विशेष रूप से डेवलप किए गए एक डेशबोर्ड पर उन्हें प्रदर्शित करता है.
स्काईडेक ड्रोन डेटा की प्रोसेसिंग, डेटा के विज़ुअलाइज़ेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से डेटा के विश्लेषण की सुविधा भी उपलब्ध कराता है. इसके साथ ही इस सॉफ्टवेयर से ड्रोन की उड़ानों को शेड्यूल करने से लेकर ड्रोन बेड़े के प्रबंधन का काम भी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:Jio के इस सस्ते प्लान में हैं Netflix, Amazon Prime व Hotstar बिल्कुल फ्री फ्री फ्री!
स्काईडेक करेगा ड्रोन सेक्टर को बढ़ाने का काम
भारत की ड्रोन बनाने वाली कंपनी एस्टेरिया एयरोस्पेस के सह-संस्थापक और निदेशक, नील मेहता ने बताया कि ड्रोन संचालन के लिए नियमों को सरल बनाने और सरकार के द्वारा ड्रोन सेक्टर को बढ़ावा देने से इसकी मांग में वृद्धि हुई है.
एस्टेरिया पहले से ही भारत में अग्रणी ड्रोन निर्माताओं में से एक है. स्काईडेक के लॉन्च के साथ ही हम हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और संचालन सॉल्युशन्स जैसी तमाम सुविधाएं, एक इंटीग्रेटेड प्लैटफॉर्म के जरिये मुहैया करा रहे हैं. स्काईडेक ड्रोन के इस्तेमाल को सरल बनाने के साथ, स्काईडेक उड़ान संबंधित डेटा दर्ज करने और एकत्रित डिजिटल डेटा को बिजनेस आइडिया में बदलने में भी मददगार साबित होगा.
कृषि क्षेत्र में अहम भूमिका निभाएगा स्काईडेक
स्काईडेक का एंड टू एंड सॉल्युशन कृषि क्षेत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा. कहा जा रहा है कि ये कृषि क्षेत्र की तस्वीर बदलने की ताकत तक रखता है. इसका इस्तेमाल फसलों के लक्षणों को सटीक रूप से मापने, कीड़े, खाद, पानी आदि की निगरानी करने के लिए भी किया जा सकता है. स्काईडेक विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों जैसे स्वमित्वा योजना, स्मार्ट सिटीज, एग्रीस्टैक जैसे अन्य विकास परियोजनाओं में ड्रोन के बेड़े के सफल कार्यान्वयन में भी सहायक साबित होगा.