दरअसल, आज जियो ने 5G SA (स्टैंडअलोन) नेटवर्क सेवाएं एक साथ 11 शहरों में शुरू की हैं. इन 11 शहरों में त्रिवेंद्रम, लखनऊ, मैसूर, नासिक, चंडीगढ़, औरंगाबाद, मोहाली, जीरकपुर, पंचकुला, डेराबस्सी और खरड़ शामिल हैं. इसके साथ ही Reliance Jio अपने 5G के साथ इनमें से कुछ शहरों तक पहुंचने वाली पहली टेलीकॉम ऑपरेटर बन गई है.
कंपनी का दावा है कि Jio 5G नेटवर्क से यूजर्स को 4G के मुकाबले 10 गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिलेगी. हालांकि जियो ने अभी तक 5G रिचार्ज प्लान्स की घोषणा नहीं की है, लेकिन कंपनी द्वारा आज 5जी सर्विस लॉन्च कर दी गई हैं. 11 शहरों में ग्राहकों के लिए जियो वेलकम ऑफर (Jio Welcome Offer) उपलब्ध करा रहा है. इसके तहत Jio से आमंत्रित ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के इसके 5G नेटवर्क और डेटा का उपयोग कर सकेंगे. इसके अलावा, डेटा उपयोग पर भी कोई अतिरिक्त समयसीमा नहीं होगी. आप जितना चाहें उतना डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं.
Jio की 5G सर्विस पहले से ही कई शहरों में उपलब्ध है. जियो कंपनी की 5G सर्विस पहले से ही 13 शहरों और गुजरात के 33 जिला मुख्यालयों में उपलब्ध है और आज 11 शहरों में लॉन्च करने के बाद से इसकी कुल संख्या काफी अधिक हो गई है.
ऐसे उठाएं Jio Welcome Offer का फायदा
अगर आप जियो के ग्राहक हैं और आप इन शहरों में रहते हैं जहां जियो ने 5जी सर्विस लॉन्च की है तो आप भी Jio Welcome Offer का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन कैसे? आइये जानते हैं-
ये भी पढ़ेंः Jio के इस सस्ते प्लान में हैं Netflix, Amazon Prime व Hotstar बिल्कुल फ्री फ्री फ्री!
-
इसके लिए सबसे आपको जियो के My Jio ऐप में जाना होगा
-
इसके बाद जियो 5G के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
-
अब I'm Interested के ऑप्शन को क्लिक करना होगा
-
इसके बाद आपको Jio Welcome Offer का ऑप्शन दिखाई देगा. अब आप Jio Welcome Offer में रजिस्टर कर सकते हैं.