अगर आप किसी रोजगार की तलाश में हैं तो सरकारी नौकरी पाने का यह सबसे सही मौका है. झारखंड हाईकोर्ट ने कई भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक कैंडिडेट सभी डिटेल्स की जानकारी हासिल कर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. झारखंड हाईकोर्ट ने इस वैकेंसी से संबंधित जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी की है. तो आइये जानें इस नौकरी के लिए कैसे करना होगा आवेदन और कितनी मिलेगी सैलरी.
ऐसे करें आवेदन
झारखंड उच्च न्यायालय में पर्सनल असिस्टेंट के पद पर कुल 42 भर्ती निकली हैं. इस जॉब के लिए कैंडिडेट को आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया 25 मई से शुरू हो गई है. वहीं, फॉर्म भरने की लास्ट डेट 24 जून है. इसका मतलब है कि अभी भी उम्मीदवारों के पास 25 दिन से अधिक समय बचा है. पुरुष हो या चाहे महिला कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट Jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर समय से पहले आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर चयन की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय में निकली हैं भर्तीयां, मासिक सैलरी 60,000 रुपए, जल्द करें आवेदन
ये चीजें भी हैं जरूरी
इस नौकरी के लिए उम्र की सीमा 21-35 साल तय की गई है. हालांकि, जॉब पाने वाले उम्मीदवारों को कितनी सैलरी मिलेगी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. अगर फीस की बात करें तो जनरल/ओबीसी/ईडब्लूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन फीस देनी है. वहीं, एससी/एसटी कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए 125 रुपये आवेदन फीस निर्धारित की गई है.
इसके अलावा, इस पद के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हो. इसके अलावा, उनके पास शॉर्टहैंड इंग्लिश में 100 वर्ड पर मिनट और इंग्लिश कंप्यूटर टाइपिंग में 40 वर्ड पर मिनट की स्पीड होनी चाहिए. इससे अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट पर विजिट कर सकते हैं.