स्टार वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिननुंगा ने पुरुषों के 67 किग्रा वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने 300 किग्रा संयुक्त वेटलिफ्टिंग में एक नया खेल रिकॉर्ड बनाया. बता दें कि इससे पहले मीराबाई चानू ने भी वेटलिफ्टिंग में पहला स्वर्ण पदक देश के नाम किया.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 अब तक 2 स्वर्ण पदकों के साथ भारत के खाते में कुल 5 पदक आ चुके हैं.
जेरेमी लालरिननुंगा ने जीता गोल्ड
इस बात में कोई दोहराय नहीं है कि नोर्थ ईस्ट के युवा भारत को खेलों में काफी बेहतर बना रहे हैं. मिजोरम के रहने वाले जेरेमी लालरिनुंगा ने बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के नाम दूसरा गोल्ड मेडल दर्ज किया है. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2016 में विश्व युवा चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया था. जेरेमी लालरिनुंगा की इस जीत से देशभर में खुशी का माहौल है. प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी.
वर्ष 2017 में राष्ट्रमंडल गोल्ड कोस्ट जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया तथा 2018 में जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता. 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा की इन उपलब्धियों से साबित होता है कि यह उभरता हुआ युवा आने वाले समय में देश की झोली में अनेकों मेडल डालेगा.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वेटलिफ्टरों का कमाल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अभी तक 5 मेडल भारत ने अर्जित किए हैं, जिसमें 2 गोल्ड, 2 सिल्वर तथा 1 ब्रांज मेडल शामिल हैं. खास बात यह है कि सारे मेडल वेटलिफ्टरों ने ही दिलाएं हैं.
यह भी पढ़ें : Commonwealth Games 2022: मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में तिरंगे को दिलाया पहला गोल्ड
वेटलिफ्टिंग में मानों भारत छाया हुआ है. बता दें कि इससे पहले संकेत सागर ने सिल्वर, गुरूराजा पुजारे ने ब्रांज, मीराबाई ने गोल्ड, बिंदियारानी ने सिल्वर मेडल भारत के नाम किया.