भारत के दूसरे सबसे बड़े पद के लिए हाल में चुनाव हुआ था, जिसमें एनडीए के उम्मीदवार के रूप में जगदीप धनखड़ की भारी मतों से जीत हुई थी और आज वे उपराष्ट्रपति पद पर दोपहर 12:30 बजे शपथ लेने जा रहे हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि सुबह 8:30 पर वे राजघाट गांधी जी की समाधि स्थल पर पहुंचे और उन्होंने वहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.
और इसके साथ ही उपराष्ट्रपति पद का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में होने जा रहा है. परंपरा के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगी.
देश के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे जगदीप धनखड़
जगदीप धनखड़ हमारे देश के 14 वें उपराष्ट्रपति होने जा रहे हैं ऐसे में यह भारत के लिए काफी यादगार समय होने वाला है क्योंकि वर्तमान समय में देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और साथ ही हमें एक नए उपराष्ट्रपति भी मिलने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गोवंश को बचाने के लिए लॉन्च हुई लम्पी प्रो वैक्सीन, जल्द पहुंचाएंगे प्रभावित क्षेत्रों व पशुपालकों तक
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते 10 अगस्त 2022 को 13 वें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल समाप्त हो गया है और उनका विदाई समारोह भी हो चुका है.