झारखंड के 12वीं कक्षा के कॉमर्स और आर्ट्स छात्रों के लिए बड़ी ख़बर है. दरअसल, आज यानी 30 जून 2022 को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन भी छात्रों को अपना रिजल्ट एक क्लिक में देखना है वो नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तुरंत चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि यह रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर आने वाला था. लेकिन इसे अपने निर्धारित समय के बाद जारी किया गया. फिलहाल के लिए अभी साइट बहुत डाउन चल रही है, जिसके चलते छात्रों को अपने रिजल्ट देखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक (How to check your result)
12वीं के कॉमर्स और आर्ट्स (JAC 12th Arts, Commerce Result 2022) छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या फिर आप jacresults.com पर जानकार सरलता से अपने अंक देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें : डाकघर जीडीएस भर्ती का जारी हुआ रिजल्ट, पास अभ्यार्थी इस तारीख तक करा लें अपना वेरिफिकेशन
परीक्षा में 3 लाख छात्र ने लिया भाग (3 lakh students took part in the exam)
मिली जानकारी के अनुसार, इस साल झारखंड बोर्ड के 12वीं के कॉमर्स और आर्ट्स (JAC 12th Arts, Commerce 2022) में लगभग 3 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. यह परीक्षा 24 मार्च 2022 से लेकर 25 अप्रैल के बीच करवाई गई थी. इसके लिए बोर्ड ने 689 परीक्षा केंद्रों को आयोजित किया था. ताकि छात्रों को परीक्षा के समय परेशानी ना हो.