ITOTY Awards 2025: ट्रैक्टर जंक्शन 20 अगस्त 2025 को ITOTY-इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2025 के 6वें संस्करण को आयोजित कर रहा है. यह कार्यक्रम ताज द ट्रीज, मुंबई में होगा. इसमें देश के टॉप ट्रैक्टर ब्रांड्स, वित्तीय संस्थान और कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों को सम्मानित किया जाएगा.
इस अवार्ड का उद्देश्य किसानों की मदद करने वाले ट्रैक्टर और आसान फाइनेंसिंग विकल्पों को पहचानना और पुरस्कृत करना है. यह अवार्ड्स दिखाते हैं कि कैसे नई तकनीक और आसान फाइनेंसिंग से किसान जल्दी और कम मेहनत में खेती कर सकते हैं.
CEAT स्पेशल्टी इस इवेंट के टाइटल स्पॉन्सर हैं. साथ ही कृषि जागरण एग्री मीडिया पार्टनर, FADA इंस्टीट्यूशनल पार्टनर और क्रिसिल इनसाइट पार्टनर के रूप में मदद कर रहे हैं.
ITOTY 2025: इन प्रमुख कैटेगरी में मिलेगा अवार्ड
इस साल कुल 30 अवार्ड कैटेगरी हैं. प्रमुख कैटेगरी इस प्रकार हैं:
-
इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर
-
ऑर्चर्ड ट्रैक्टर ऑफ द ईयर
-
बेस्ट डिजाइन्ड ट्रैक्टर
-
लॉन्च ऑफ द ईयर
-
बेस्ट 4WD ट्रैक्टर ऑफ द ईयर
किसानों के लिए आसान फाइनेंसिंग देने वाली कंपनियों को भी सम्मानित किया जाएगा. जैसे:
-
बेस्ट डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इन ट्रैक्टर फाइनेंस
-
मोस्ट ट्रस्टेड ट्रैक्टर फाइनेंस इंस्टीट्यूशन
-
फास्टेस्ट ग्रोइंग ट्रैक्टर इंस्टीट्यूशन
-
बेस्ट ट्रैक्टर फाइनेंस इंस्टीट्यूशन
-
इनोवेटिव ट्रैक्टर फाइनेंसिंग सॉल्यूशन ऑफ द ईयर
-
बेस्ट फार्म इक्विपमेंट फाइनेंस इंस्टीट्यूशन
-
बेस्ट प्री-ओन्ड ट्रैक्टर फाइनेंस इंस्टीट्यूशन
ये अवार्ड्स उन संस्थाओं को पहचान कराते हैं जो ट्रैक्टर खरीदना किसानों के लिए आसान, तेज और सस्ता बना रहे हैं.
ITOTY अवार्ड्स क्यों खास हैं?
पिछले कुछ सालों में ITOTY अवार्ड्स एक ऐसा मंच बन गया है, जहां ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनियां, बैंक और एक्सपर्ट्स मिलकर किसानों की मदद के लिए हो रहे असली बदलाव की सराहना करते हैं. नए ट्रैक्टर मॉडल लॉन्च से लेकर आसान फाइनेंसिंग तक, ये अवार्ड्स भारत में खेती और रूरल मोबिलिटी के बदलते रूप को दिखाते हैं.
ट्रैक्टर जंक्शन के संस्थापक रजत गुप्ता ने ITOTY 2025 अवार्ड्स को लेकर उत्साह जताया है. उन्होंने कहा, "जब हमने ITOTY की शुरुआत की थी, तब हमारा मकसद ट्रैक्टर इंडस्ट्री को एक भरोसेमंद प्लेटफार्म देना था. अब यह सिर्फ अवार्ड नहीं रहा, बल्कि पूरा एग्री-इकोसिस्टम इससे जुड़ता है. सबसे खास बात यह है कि ऐसे ट्रैक्टर जो सीधे किसानों की जिंदगी में बदलाव लाते हैं, उन्हें इस मंच पर सम्मानित किया जाता है. 6वां संस्करण और ज्यादा भागीदारी और नई तकनीक लेकर आ रहा है. इस साल किसान-केंद्रित नए समाधानों को मुख्य रूप से देखा जाएगा."
ट्रैक्टर जंक्शन सभी निर्माता, पार्टनर और मीडिया को आमंत्रित करता है कि वे इस आयोजन का हिस्सा बनें और पूरे देश में किसानों की मदद करने वाले प्रयासों का जश्न मनाएं.
CEAT स्पेशियलिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित तोलानी के अनुसार, “हमें ITOTY के साथ अपनी साझेदारी जारी रखने पर गर्व है. यह आयोजन अब ट्रैक्टर उद्योग में हुई सार्थक प्रगति को सम्मान देने वाला एक भरोसेमंद मंच बन चुका है. CEAT Specialty में हम उन उत्पादों और नवाचारों को महत्व देते हैं, जो ग्राहकों को वास्तविक प्रदर्शन प्रदान करते हैं. हमें खुशी है कि हम ऐसे आयोजन का समर्थन कर रहे हैं, जो हमारे विजन और सोच के अनुरूप है.”