अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) में नौकरी ज्वाइन करने का यह सुनहरा मौका है. दरअसल, आईटीबीपी ने अधिसूचना जारी कर कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. कैंडिडेट उम्र की सीमा, हाइट, चेस्ट व अन्य सभी जरुरी जानकारी हासिल कर इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. तो आइये जानें अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को किन-किन बातों पर रखना होगा ध्यान.
इस पद पर बहाली
आईटीबीपी ने कांस्टेबल ड्राइवर के पद पर कुल 458 भर्तियां निकाली हैं. इनमें से जनरल के लिए 195, ईडब्लूएस के लिए 42, ओबीसी के लिए 110, एससी के लिए 74 और एसटी के लिए 37 सीट निर्धारित की गई हैं. इस पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने का प्रमाण होना जरुरी है. इसके अलावा, आवेदक के पास भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए. वहीं, कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए हाइट 170 सेंटीमीटर और चेस्ट 80-85 सेंटीमीटर मांगी गई है.
इतनी है आवेदन की फीस
कैंडिडेट का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा. इस पद के लिए उम्र की सीमा 21-27 वर्ष रखी गई है. जनरल/ईडब्लूएस/ओबीसी कैंडिडेट के लिए आवेदन की फीस 100 रुपये है. वहीं, एससी/एसटी के उम्मीदवारों से आवेदन की फीस नहीं ली जाएगी.
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 जून से शुरू है. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 27 जुलाई है. इससे संबंधित अन्य जानकारी हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. बता दें कि कैंडिडेट ऑनलाइन के माध्यम से इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.