Krishi Yantra Yojana: रोटावेटर और मल्टी क्रॉप थ्रेशर समेत इन 6 कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% तक अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ Dudharu Pashu Bima Yojana: दुधारू पशुओं का होगा बीमा, पशुपालकों को मिलेगी 75% सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया! PM Kusum Yojana से मिलेगी सस्ती बिजली, राज्य सरकार करेंगे प्रति मेगावाट 45 लाख रुपए तक की मदद! जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 10 May, 2021 2:35 PM IST

समाज के हर वर्ग को कोरोना से महफूज रखने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाया जा रहा है, ताकि हमारा देश कोरोना विमुक्त हो सके. इस बीच वैक्सीन को लेकर तरह-तरह के सवाल भी ख़ड़े हो रहे हैं. कोई इसे कोरोना वायरस के खिलाफ कारगर बता रहा है, तो कोई इसकी उपयोगिता पर सवाल ख़डे कर रहा है. ऐसे में देखा जा रहा है कि अब समाज का एक तबका कोरोना वैक्सीन लगवाने से परहेज कर रहा है.

वो इसे अपने लिए हनिकारक मानता है. ऐसे कई मामले भी सामने आए हैं, जिसमें वैक्सीन लेने के बाद व्यक्ति में इसके दुष्प्रभाव दिखे हैं. ऐसी स्थिति में उनका चिंतित होना स्वाभाविक है, लेकिन भारतीय वैज्ञानिक समेत विश्व के वैज्ञानिक समुदाय ने भारतीय वैक्सीन को उपयोगी बताया है. विगत दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति के चिकित्सक सलाहकार फाउची ने खुद भारतीय वैक्सीन को उपयोगी बताकर इसकी उपयोगिता पर उठ रहे तमाम सवालों को सिरे से खारिज कर दिया था.

इस बीच पिछले कुछ दिनों से लोगों के जेहन में लगातार यह सवाल उठ रहा था कि क्या गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना वैक्सीन लगाना लाभप्रद रहेगा? अगर गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाया जाता है, तो कहीं इसका खामियाजा मां के गर्भ में पल रहे बच्चे पर न पड़े?  यकीनन, लोगों के जेहन में इस तरह के सवाल उठना लाजिमी थे, चूंकि  बीते दिनों कई ऐसे मामले सामने आए थे, जिनमे कोरोना वैक्सीन की दुष्प्रभाव दिखे थे. ऐसे में इन उक्त सवालों का उठना वाजिब है,

लेकिन इन्हीं सब सवालों को मद्देनजर रखते हुए वैज्ञानिकों ने इसे लेकर शोध किया है और पता लगाने की कोशिश की कि क्या कोरोना वैक्सीन लेना  गर्भवती महिलाओं के लिए हनिकारक रहेगा और उनकी सुरक्षित रहेगा? आखिर, वैज्ञानिकों ने इसे लेकर अपने शोध में क्या खुलासा किया है.  बताएंगे हम आपको सब कुछ पूरे तफसील के साथ, लेकिन उससे पहले हम आपको बताते चले कि मौजूदा समय में वैक्सीन के क्या हालात हैं? 

यहां हम आपको बताते चले कि वर्तमान सरकार हर सबकोको वैक्सीन लगवा रही है, मगर विश्व के कई देशों के मुकाबले हमारे देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया काफी कमजोर है. अभी तक समाज का बड़ा तबका वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से अछूता है. खैर, दिल्ली समेत कई राज्य वैक्सीनेशन की प्रक्रिया बेशक शुरू कर चुके हों, मगर कई राज्यों को वैक्सीन की कमी का मामला सामने आ रहा है,

जिसका सीधा असर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पर पड़ रहा है, जिसका नतीजा है कि कोरोना के कहर लगातार भयावह होता जा रहा है, लेकिन केंद्र सरकार का कहना है कि हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं, ताकि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ सके. चलिए अब हम आपको गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगने से उन पर क्या असर पड़ सकता है. इसे लेकर वैज्ञानिकों के शोध में हुए खुलासे से रूबरू कराते चले.

वैज्ञानिकों ने अपने शोध में साफ कह दिया है कि कोरोना वैक्सीन गर्भवती महिलाओं के लिए पूरी तरह सुरक्षित है. उन्हें इससे किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. वे बेझिझक कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं. उन्हें इससे किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. बस, उन्हें दूसरों की तरह ही इस कोरोनाकाल में खुद की प्रतिरोधक क्षमता को अधिक मजबूत बनाएं रखने की जरूरत है, ताकि वे कोरोना का दट कर मुकाबला कर सके.

इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने अपने शोध में यहां तक खुलासा किया है कि गर्भवती महिलाओं के लिए वैक्सीन लगवाना फायदेमंद है. इससे उनके आने वाले बच्चों के भूर्ण में अपने आप वैक्सीन की प्रभाव पड़ेगा और उसकी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी और वे भी कोरोना का दट कर मुकाबला कर सकेगा. 

English Summary: Is corona vaccine is safe for pregnant women
Published on: 10 May 2021, 02:40 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now