गुरुदेव श्री श्री रविशंकर का नैसर्गिक खेती आंदोलन बदल रहा है किसानों की ज़िंदगी! अगले 24 घंटों में इन 15 राज्यों में होगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम देसी गायों की डेयरी पर मिलेगी ₹11.80 लाख तक की सब्सिडी, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 21 June, 2025 12:38 PM IST
केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामुहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक, शिक्षक, विद्यार्थी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में बोलते हुए कुलपति डॉ.पी.एस.पांडेय ने कहा कि योग हमें निरोग रखता है. इससे शारीरिक और मानसिक मजबूती मिलती है जिससे हम लगातार ऊर्जावान होकर कार्य कर सकते हैं. उन्होंने कहा "प्रधानमंत्री के प्रयास से योग दिवस अब पूरे संसार में मनाया जा रहा है. इससे लोगों को योग की ओर प्रवृत्त होने की प्रेरणा मिलती है."

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रतिदिन सुबह में योग का क्लास चलता है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो इसमें प्रतिदिन आते हैं लेकिन कुछ लोग आलस्य वश इससे उदासीन हैं. उन्होंने सभी लोगों को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया.

योग गुरु डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि अब एलोपैथी चिकित्सा में भी योग के महत्व को समझा जा रहा है और डा. लोगों से योग करने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोगो को कम से कम आधा घंटा अपने स्वास्थ्य के लिए योग करना चाहिए. डॉ जितेंद्र ने उपस्थित लोगों को कई तरह के योग और प्राणायाम करवाये‌. कुलसचिव डॉ मृत्यु्जय कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में जब से कुलपति डॉ पांडेय आये हैं वे योग को लेकर लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं.

केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर छात्राओं ने किया योग

हम सबको मिलकर योग करना चाहिए. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन छात्र कल्याण निदेशालय की ओर से किया गया था. सह निदेशक छात्र कल्याण डॉ सतीश कुमार सिंह ने कार्यक्रम के दौरान लोगों का स्वागत किया और डॉ राजीव कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. 

प्रधानमंत्री के प्रयास से केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर में योग दिवस मनाया गया

कार्यक्रम के दौरान निदेशक अनुसंधान डॉ ए के सिंह, डीन पीजीडीसीए डॉ मयंक राय, निदेशक शिक्षा डॉ. उमाकांत बेहरा, पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ राकेश मणि शर्मा, डॉ शिवपूजन सिंह , डॉ महेश कुमार, ई मनोज कुमार, डॉ कुमार राज्यवर्धन समेत विभिन्न शिक्षक वैज्ञानिक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे.

लेखक: रामजी कुमार, एफडीजे, बिहार

English Summary: International Yoga Day 2025 physical and mental strength yoga classes are held every morning in the university latest news update
Published on: 21 June 2025, 12:43 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now