Millet International Year 2023: आज 12 जनवरी को कृषि जागरण दफ्तर के मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 (International year of millet 2023) के समर्थन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कृषि जागरण के 'मिलेट्स पर विशेष संस्करण' (SPECIAL EDITION ON MILLETS) का अनावरण किया जायेगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मत्स्य और पशुपालन मंत्री परशोत्तम रुपाला शामिल होंगे.
कृषि जागरण में मिलेट्स को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
दरअसल, संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 (International year of millet 2023) घोषित किया है. जैसा की अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के समर्थन में देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कृषकों का पसंदीदा कृषि जागरण भी “अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023” पर 12 जनवरी यानि आज शाम 4 बजकर 30 मिनट से भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. कार्यक्रम कृषि जागरण के मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है.
कार्यक्रम का उद्देश्य
इस कार्यक्रम में “भुलाया हुआ न्यूट्रीगोल्ड” यानी मिलेट्स पर राउंड टेबल चर्चा और भारतीय किसानों की समृद्ध संभावनाएं विषय पर बातचीत होगी. इसके साथ ही कार्यक्रम में मिलेट्स और मोटे अनाज के उत्पादकता और उत्पादन को देश में कैसे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा होगी.
कार्यक्रम में ये रहेंगे मुख्य अतिथि
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रुपाला के अलावा कई गणमान्य हस्तियां शामिल हो रही हैं. इसमें उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी, नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद, नेशनल रेनफेड एरिया अथॉरिटी (NRAA) के सीईओ अशोक दलवई सहित कई गणमान्य कार्यक्रम में शामिल होंगे.
कार्यक्रम में जुड़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें
कृषि जागरण अपने पाठकों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक जुड़कर बाजरा के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष को एक साथ मनाने का आग्रह करता है. ऐसे में अगर आप भी इस भव्य कार्यक्रम में जुड़कर इसमें भाग लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए जूम लिंक के तहत जुड़ सकते हैं.
Zoom Link: https://lnkd.in/dkFfr-ys...
Meeting ID: 864 2698 9488
Passcode: 239938