सरकारी नौकरी करने की चाहते रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है, क्योंकि इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO), जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (jio), सिक्योरिटी असिस्टेंट (SA), हलवाई-कम-कुक, केयरटेकर और अन्य पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अगर इस भर्ती प्रक्रिया में कोई भी आवेदन करना चाहता है, तो MHA की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती प्रक्रिया 2022 से जुड़ी जानकारी कुछ इस प्रकार है:
आवेदन तिथि
इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2022 तय की गयी है.
ये भी पढ़ें: यूपी में मेडिकल ऑफिसर पद पर निकली भर्ती, 40 साल तक के उम्मीदवार करें आवेदन
पद संख्या
इस भर्ती प्रक्रिया में कुल पदों की संख्या 766 रखी गयी है.
आवश्यक योग्यता
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर और अन्य अधिकारी पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ किसी सुरक्षा या ख़ुफ़िया एजेंसी में दो साल का अनुभव होना जरुरी होता है.
आवेदन प्रक्रिया
इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन के बाद सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ अपने फॉर्म को जोड़कर सहायक निदेशक G-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एस पी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021 पर भेजना होगा.