महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किया Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता का आयोजन, तीन किसानों ने जीता 51 हजार रुपये तक का इनाम Mandi Bhav: गेहूं की कीमतों में गिरावट, लेकिन दाम MSP से ऊपर, इस मंडी में 6 हजार पहुंचा भाव IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 5 August, 2021 3:06 PM IST
Dragon Fruit

विदेशी फलों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए, गुजरात और पश्चिम बंगाल के किसानों से प्राप्त किए गए फाइबर और खनिज से समृद्ध ड्रैगन फ्रूट की खेप को पहली बार लंदन और बहरीन में निर्यात किया गया. इससे पहले जून में,  भी ’ड्रैगन फ्रूट’ की एक खेप महाराष्ट्र के सांगली जिले से एपीडा के निर्यातकों ने दुबई निर्यात की थी.

फसल नुकसान पर किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है: तोमर

डीएमके सांसद एसआर पार्थिबन ने लोकसभा में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री से पूछा कि क्या सरकार ने पिछले तीन वर्ष के दौरान फसलों को हुए नुकसान से पहले और बाद में कोई आकलन या सर्वेक्षण किया है?  इस पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आपदा प्रबंधन की प्राथमिक जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है. साथ ही गंभीर प्रकृति की आपदा के मामले में स्थापित प्रक्रिया के अनुसार राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि से अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

कपास किसान जरूर करें ये काम, वरना होगा नुकसान

मानसून के समय बारिश के चलते कपास की फसल में जल प्रबंधन बहुत जरूरी है, वरना फसल खराब होने का अंदेशा रहता है. ऐसे में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कांबोज ने किसानों को यह सलाह दी है कि अधिक बारिश के बाद फसल से पानी की निकासी जरूर करनी चाहिए. साथ ही खाद का भी संतुलित इस्तेमाल करना चाहिए.

किसान नेता ने की कृषि जागरण से चर्चा

कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को 8 महीने पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आयोजित किसान संसद मोर्चा में मौजूद किसान नेता युद्धवीर सिंह ने तीन कृषि कानूनों पर कृषि जागरण से क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.....

इफको के साथ काम करेगी आईआईटी दिल्ली

इफको की नैनो बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने अनुसंधान परामर्श, ज्ञान के आदान-प्रदान एवं साझा परियोजना अनुसंधान एवं विकास इकाई के लिए आईआईटी दिल्ली के साथ समझौता किया है. इफको ने कहा है कि वो प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ एवं ‘आत्मनिर्भर कृषि’  के सपने को पूरा करने के लिए उन्नत कृषि तकनीकी परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं.

वैज्ञानिकों को हाथ लगी अद्भुत सफलता

नई खोज के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले वैज्ञानिकों को एक अद्भुत सफलता हाथ लगी है. दरअसल वैज्ञानिकों ने वेलविचिया नाम के पौधे का पता लगाया है, जिसकी उम्र हजारों साल है. जिसका मतलब एक इंसान की 30 पीढ़ियां गुजर जाएंगी, लेकिन ये पौधा नहीं सूखेगा. लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि ये पौधा रेगिस्तान में पाया जाता है जहां का मौसम बेहद शुष्क और गर्म होता है.

ICAR  में कृषि वैज्ञानिकों के लिए 21 फीसदी पद खाली

कृषि क्षेत्र में शोध करने वाली देश की सबसे बड़ी संस्था भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में वैज्ञानिकों के 21 और तकनीकी कर्मियों के 34 फीसदी पद खाली हैं. जबकि, अक्सर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर खुद यह बात करते रहते हैं कि कृषि क्षेत्र की तरक्की में वैज्ञानिक समुदाय का बड़ा योगदान है. अब सवाल ये है कि अगर वैज्ञानिकों के इतने पद खाली हैं तो हम कैसे खेती को आगे बढ़ाने के लिए कैसे नए रिसर्च कर पाएंगे? किसानों की इनकम कैसे बढ़ेगी.

देश के कई राज्यों में बाढ़ से हालत खस्ता

देश के कई हिस्सों में अभी मानसून का असर जारी है. कई इलाकों में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है और आम जीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं आज मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश के होने के आसार हैं.

English Summary: India's dragon fruit reached London, know other big news related to agriculture
Published on: 05 August 2021, 03:22 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now