अगर आप रेल में यात्रा करते रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है. दरअसल, अब रेलवे ने सफर के दौरान यात्रियों को कई तरह की अच्छी सुविधाएं देने का ऐलान किया है. बता दें कि रेल मंत्रालय के इस ऐलान के बाद से रेल यात्रियों को उनकी पसंद का लोकल खाद्य पदार्थ और क्षेत्रीय व्यंजन परोसे जायेंगे.
इसके लिए भारतीय रेलवे ने सब्सिडियरी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को निर्देश भी दे दिए गए हैं. इसके अलावा रेल मंत्रालय ने IRCTC को लोगों की सुविधा के लिए और भी अन्य कई बदलाव करने की छूट दे दी है, ताकि यात्रियों को अच्छा और स्वास्थ्य खाना मिल सके. अक्सर रेलवे के खाने को लेकर कई तरह की शिकायतें आती रहती हैं. जिसके लिए रेल मंत्रालय ने यह अहम कदम उठाया है. आइए रेलवे के इस बदलाव के बारे में थोड़ा करीब से जानते हैं.
बुजुर्गों-बच्चों को मिलेगा स्पेशल खाना (Elderly children will get special food)
रेलवे ने इस बात को भी साफ कर दिया है कि अब से सफर के समय सभी को एक ही जैसा खाना नहीं दिया जाएगा. बल्कि अब से बुजुर्गों-बच्चों के लिए स्पेशल खाना होगा. जैसे कि बच्चों के लिए शिशु आहार, बाजरा आधारित स्थानीय प्रोडक्ट सहित हेल्दी फूड आदि दिए जाएंगे. इसके अलावा यह भी जानकारी मिल रही है कि मधुमेह मरीजों के लिए शुगर फ्री भोजन की व्यवस्था की जाएगी. इस बात पर का भी ध्यान रखा जाएगा कि यात्रा के समय खाने की कालाबाजारी न हो सके.
इन ट्रेनों में मिलेगी यह कई सुविधाएं (Many facilities will be available in these trains)
जिन ट्रेनों में कैटरिंग चार्ज यात्री किराया लिया जाता है, उन यात्रियों के लिए मेन्यू का निर्धारण IRCTC के तहत पहले से नोटिफाइड टैरिफ किया जाएगा. इसके अलावा इन ट्रेनों में व्यंजनों और एमआरपी पर ब्रांडेड फूड के सामानों की भी बिक्री होगी. यह सभी मेन्यू और टैरिफ IRCTC के द्वारा तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni की इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में रांची से नेपाल तक चलेगी, जानें इसके फीचर्स और कीमत
नहीं देना होगा को एक्स्ट्रा चार्जेज (Will not have to pay extra charges)
अब कुछ लोग यह सोच रहे होंगे कि रेलवे यात्रियों को इतनी सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है, तो क्या इसके लिए अधिक पैसे देने होंगे. लेकिन आपको बता दें कि इन बड़ी सुविधा के लिए आपको किसी भी तरह का कोई एक्स्ट्रा चार्जेज नहीं देने होंगे. जो पहले की खाने की रेट लिस्ट थी वहीं अब भी रहेगी कीमत में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.