भारतीय डाक विभाग युवाओं को डाक घर में सरकारी नौकरी करने का एक बड़ा अवसर प्रदान करने जा रहा है, क्योंकि लंबे समय से रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया पर रोक लगी हुई थी, जिसे अब मंजूरी दे दी गई है. डाक विभाग द्वारा लिया गया यह फैसला हमारे युवाओं के लिए इस बेरोजगारी के दौर में एक वरदान साबित हो सकता है.
डाक घर भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी
रिक्त पदों की संख्या
भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पोस्टमैन के पद पर कुल 59099 भर्ती की जानी है, जिसमें जम्मू-कश्मीर से लेकर केरला तक 23 अलग-अलग सर्किलों में भर्ती की जानी है.
आवश्यक योग्यता:
भारतीय डाक विभाग की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10 वीं पास होना जरुरी है. इसके अलावा कुछ ऐसे भी पद हैं, जिनमें योग्यता 12वीं पास भी रखी गयी है.
ये भी पढ़ें: बिजली विभाग में 1000 पदों पर होंगी भर्ती, हर महीने मिलेगा 86100 रुपए तक का वेतन
आयु सीमा
डाक घर की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 32 साल के बीच होनी जरुरी है.
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
सैलरी
उम्मीदवार का सिलेक्शन होने के बाद 10 से 12 हज़ार रुपये प्रति महीने वेतन दिया जाएगा.