भारत सरकार द्वारा हाल ही में तीनों सेना में भर्ती की प्रक्रिया में बदलाव किया गया. रक्षा मंत्रालय ने अग्निपथ योजना को तीनों सेनाओं में लागू करने का फैसला लिया. अग्निपथ योजना के लिए भारतीय वायु सेना ने नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें भर्ती से लेकर अग्निवीर बनने की सारी प्रक्रियाओं का विवरण दिया गया है. वायुसेना में इनकी भर्ती एयर फोर्स एक्ट 1950 के तहत 4 साल के लिए होगी. वायु सेना द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक अग्निवीरों को वो सारी सुविधाएं दी जाएंगी जो एक रेगुलर सैनिक को मिलती है, जिसमें सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
अग्निवीरों को मिलेगी कैंटिन सुविधा, बीमा और 30 दिन छुट्टी (Facilities for AIF Agniveer)
भारतीय वायु सेना में अग्निवीरों को कैंटीन की सुविधा के साथ साल में 30 दिन की छुट्टी दी जाएगी, बता दें की अग्निवीरों को मेडिकल छुट्टी भी मिलेगी. अग्निवीरों को 4 साल के कार्यकाल में 48 लाख रूपये का बीमा कवर भी दिया जाएगा. यदि किसी अग्निवीर की 4 साल की सैन्य सेवा के दौरान किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये तक की राशि दी जाएगी.
भारतीय वायु सेना में 24 जून से अग्निवीर की भर्ती शुरू (Agniveer's recruitment in IAF starts from June 24)
भारतीय वायु सेना ने नोटिफिकेशन जारी कर 24 जून अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी के घोषणा की है, योजना के तहत 17.5 से 21 साल के बीच का कोई भी भारतीय आवेदन कर सकता है. इसके लिए उसे सबसे पहले मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा. हालांकि पहले साल के लिए उम्र की ऊपरी आयु सीमा 23 वर्ष रखी गई है.
यह भी पढ़े : PMJJBY and PMSBY Scheme: लोगों का प्रीमियम रिफंड कर खातों से काटे जा रहे हैं बढ़ाए गए पैसे, जानिए क्या है पूरा मामला
अग्निपथ योजना क्या है
आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत अब सेना में सैनिकों का कार्यकाल केवल 4 साल का ही होगा, जिन्हे अग्निवीर कहा जाएगा. अग्निवीरों की उम्र 17.5 से 21 साल के बीच होगी. यह योजना जल सेना, वायु सेना तथा थल सेना तीनों के लिए लाई गई है. बता दें कि 4 वर्ष की अवधि के बाद 25 फीसदी जवान ही सेना में रखे जाएंगे, तथा 75 फीसदी जवानों को रिटायर कर दिया जाएगा.
वायु सेना में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती की जानकारी पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.