IND VS SL: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए मंगलवार देर रात टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी है, वहीं वनडे सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे. बीसीसीआई ने इस सीरीज में कई नए खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह दी है. बीसीसीआई ने विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का प्रमोशन भी किया है.
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की टी-20 टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.
तीन ओपनर बल्लेबाज टीम में शामिल
बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज में सूर्यकुमार यादव को उप-+कप्तान बनाया है. वहीं इस सीरीज में बीसीसीआई ने तीन ओपनर खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. सेलेक्टर्स ने ऋतुराज गायवाड़, शुभमन गिल और ईशान किशन को बतौर सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया में जगह दी है. तीनों ही बल्लेबाज टी-20 फॉर्मेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
ईशान किशन को मिला इनाम
क्रिकेट एक्सपर्ट की मानें की ईशान किशन को बांग्लादेश के खिलाफ जड़े दोहरे शतक का इनाम मिला है. कप्तान और टीम मैनेजमेंट पहले टी20 मैच में ईशान किशन और शुभमन गिल से पारी की शुरुआत करवा सकता है.
केएल राहुल ने शादी के लिए ली छुट्टी
बीसीसीआई ने बांग्लादेश सीरीज के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. विराट कोहली को टी20 सीरीज में ब्रेक दिया गया है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा अभी चोट से नहीं उबरे हैं, जिसके कारण वह एक दिवसीय सीरीज में वापसी करेंगे जबकि केएल राहुल ने शादी के लिए ब्रेक लिया है.
कई युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कुछ चौंकाने वाले फैसले भी लिए हैं. सेलेक्टर्स ने सूर्यकुमार यादव को उनके प्रदर्शन का इनाम में उन्हें उप-कप्तान नियुक्त किया. साथ ही शिवम मावी, मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल किया है.
वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की बात करें तो सभी सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा हैं जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि टीम इंडिया अभी से ही वन-डे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World CUP 2023) की तैयारियों में जुटी गई है.
पंत और कुलदीप को नहीं मिली जगह
वहीं सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक बार फिर मौका नहीं दिया है. सेलेक्टर्स ने वनडे टीम से पंत की छुट्टी कर दी गई. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव पर भी सेलेक्टर्स ने भरोसा नहीं जताया है.
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
श्रीलंका का भारत दौरा
टी-20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी-20: 3 जनवरी, मुंबई
- दूसरा टी-20: 5 जनवरी, पुणे
- तीसरा टी-20: 7 जनवरी, राजकोट
वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे: 10 जनवरी, गुवाहाटी
- दूसरा वनडे: 12 जनवरी, कोलकाता
- तीसरा वनडे: 15 जनवरी, तिरुवनन्तपुर