देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 78 हजार लोगों की जांच की गई जिसमें से कोरोना के 4518 मामले पॉजिटिव आए हैं, जिसमें सबसे अधिक केरल और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए. बता दें कि केरल में 1544 तथा महाराष्ट्र में 1356 मामले सामने आए.
तो वहीं संक्रमण दर में भी एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बीते 24 घंटों में 2779 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. देश पिछले 2 लहरों से अभी तक नहीं उभर पाया है, ऐसे में फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने से देश में महामारी का खतरा बढ़ने लगा है.
25782 है एक्टिव केसों की संख्या
बता दें कि अभी तक कुल 194.12 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. भारत में अभी एक्टिव मामलों की संख्या कुल 25782 है.
9 लोगों की हुई मौत
स्वाथ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 9 लोगों की मौत हुई है, तो वहीं अब तक कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा कुल 5,24,701 तक पहुंच गया है.
कितना है रिकवरी रेट
मंत्रालय ने कहा कि एक्टिव मामलों (Covid 19 Active Case) में कुल वायरस का 0.06 फीसदी है. जबकि देश की कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.73 फीसदी दर्ज की गई थी. बीते 24 घंटे में कोरोना (Corona virus) के एक्टिव मामलों में 1,730 मामलों की वृद्धि आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 1.62 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.73 फीसदी हो गई.
यह भी पढ़े : Rajasthan Board Result 2022: 12वीं के छात्रों का घोषित हुआ परीक्षा परिणाम, जानें किसने मारी बाजी?
हमें इस महामारी से निजात पानें में काफी वक्त लगेगा, मगर एहतियात बरत कर हम इस महामारी का सामना जरूर कर सकते है. यदि संक्रमण दर एसे ही बढ़ने लगी तो कोरोना की तीसरी लहर दूर नहीं.