अगर आप सरकारी बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको बिना देर किए इस खबर पर गौर करना चाहिए. दरअसल, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) ने कार्यकारी पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. जो भी उम्मीदवार इस आईपीपीबी एग्जीक्यूटिव 2023 भर्ती में रुचि रखते हैं, वे सभी डिटेल्स देखकर ऑनलाइन के माध्यम से तुरंत आवेदन कर सकते हैं. आइये जानें इस पद पर आवेदन करने वालों को किन-किन बातों का रखना होगा ध्यान.
इतनी हैं भर्तियां
आईपीपीबी में कार्यकारी पद पर कुल 132 भर्तियां हैं. जिनमें से जनरल के लिए 56, ओबीसी के लिए 35, ईडब्लूएस के लिए 13, एससी के लिए 19, और एसटी के लिए 9 सीटें निर्धारित हैं. इस पद पर आवेदन करने के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये जॉब कॉन्ट्रैक्ट बेसिस है.
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का परिचय
बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भारतीय डाक का एक प्रभाग है. जिसे भारत सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है. यह बैंक डाक विभाग के स्वामित्व में है. इस बैंक के 6 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं. 19 अगस्त 2015 को, इंडिया पोस्ट को भारतीय रिजर्व बैंक से पेमेंट बैंक चलाने का लाइसेंस प्राप्त हुआ.
आईपीपीबी में कार्यकारी पद पर आवेदन करने की फीस सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये रखी गई है. वहीं, एससी/एसटी/पीएच कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक उम्मीदवार 16 अगस्त तक जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इससे अधिक जानकारी के लिए हमारे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.