Fake Seeds: बीज खरीदते समय अपनाएं ये उपाएं, फसल और मेहनत दोनों की होगी बचत India-US Trade Deal: डेयरी सेक्टर खोलने पर नहीं होगा समझौता, 8 करोड़ किसानों के हितों पर अडिग सरकार आईएआरआई में 'पूसा मैंगो फील्ड डे' का आयोजन, उन्नत किस्मों से किसान हुए उत्साहित किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 12 July, 2025 12:00 PM IST
भारत-मोंटेनेग्रो कूटनीतिक समारोह में डॉ. राजाराम त्रिपाठी को मिला विशेष आमंत्रण, जैविक खेती बनी संवाद का सेतु

यह गर्व का विषय है कि भारत में मोंटेनेग्रो की मानद काउंसिल जनरल डॉ. जानिस डर्बारी द्वारा डॉ. राजाराम त्रिपाठी को मोंटेनेग्रो के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित राजनयिक समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया. यह गरिमामय कार्यक्रम 11 जुलाई 2025 को नई दिल्ली स्थित अशोक होटल के कन्वेंशन हॉल में संपन्न हुआ, जिसमें डॉ. त्रिपाठी ने सम्मिलित होकर भारत की जैविक एवं पारंपरिक कृषि पद्धतियों का प्रतिनिधित्व किया.

डॉ. त्रिपाठी द्वारा यह आमंत्रण न केवल उनके लिए, बल्कि ‘मां दंतेश्वरी हर्बल समूह’, समर्पित किसान साथियों एवं समूचे छत्तीसगढ़ के लिए भी एक असाधारण सम्मान का अवसर बना. कार्यक्रम के दौरान उनकी सौजन्य भेंट मोंटेनेग्रो की माननीय काउंसिल जनरल डॉ. जानिस डर्बारी से हुई, जिन्हें डॉ. त्रिपाठी ने भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय जैविक प्रमाणित ‘मां दंतेश्वरी हर्बल फार्म एवं रिसर्च सेंटर’ के भ्रमण हेतु छत्तीसगढ़ के कोंडागांव आमंत्रित किया — जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार भी किया.

इस अवसर पर कृषि जागरण समूह के संस्थापक एमसी डॉमिनिक, मुख्य निदेशक शाइनी तथा मु. का. अधिकारी ममता जैन भी उपस्थित रहे. डॉमिनिक ने काउंसिल जनरल को डॉ. त्रिपाठी द्वारा हाल ही में प्राप्त “रिचेस्ट ऑर्गेनिक फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड” और उनके नेतृत्व में चल रहे जनजातीय समुदायों के जैविक और औषधीय खेती मिशन की जानकारी दी.

गौरतलब है कि मोंटेनेग्रो, दक्षिण-पूर्वी यूरोप का एक छोटा किंतु अत्यंत सुंदर एवं जैव विविधता-सम्पन्न देश है, जो स्वच्छ ऊर्जा, पर्वतीय कृषि तकनीकों और सतत पर्यावरणीय प्रबंधन के लिए विश्वभर में विख्यात है. यहां की माउंटेन फार्मिंग प्रणाली भारत के पर्वतीय और आदिवासी क्षेत्रों में सतत कृषि विकास के लिए अनुकरणीय मॉडल प्रस्तुत कर सकती है.

डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि “भारत और मोंटेनेग्रो के बीच पर्वतीय जैविक खेती, हर्बल फार्मिंग एवं जनजातीय-आधारित कृषि अनुसंधान में सहयोग की असीम संभावनाएं हैं, जिन्हें नीतिगत संवाद और तकनीकी आदान-प्रदान से मूर्त रूप दिया जा सकता है.”

इस प्रकार यह राजनयिक आमंत्रण भारत की पारंपरिक कृषि विरासत, जैविक खेती के वैश्विक महत्व, और छत्तीसगढ़ जैसे आदिवासी बहुल राज्य के लिए एक अंतरराष्ट्रीय अवसर के रूप में स्थापित हुआ है.

प्रेस कार्यालय: मां दंतेश्वरी हर्बल समूह, फोन 9425258105

नई दिल्ली में मोंटेनेग्रो कूटनीतिक कार्यक्रम आयोजित
English Summary: India Montenegro diplomatic invitation organic farming collaboration
Published on: 16 July 2025, 03:51 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now