Independence Day Special 2024: इस स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2024, भारत को आजादी मिले हुए पूरे 78 साल पूर्ण हो रहे हैं. भारत को अंग्रेजों से आजादी पाने में पूरे 200 साल का समय लगा था. भारत की आजादी के लिए न जाने कितने लोगों ने अपनी जान की बाजी लगा दी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराने व सोशल मीडिया में तिरंगे की फोटो लगाने की अपील की है और साथ ही उन्होंने लोगों से अपनी तिरंगे वाली फोटो को हर घर तिरंगा की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड करने की अपील की है.
बता दें कि पीएम मोदी का यह संदेश देश के हर के लोगों को उनके फोन के माध्यम से दिया जा रहा है. ऐसे में आइए हर घर तिरंगा अभियान और आजादी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण पहलू के बारे में विस्तार से जानते हैं.
हर घर तिरंगा अभियान
इस साल देश आजादी का 78वां दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने 9 से 15 अगस्त तक हर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को अपनी फोटो हर घर तिरंगा की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा है. तिरंगे वाली फोटो अपलोड करने के बाद हर भारतीय नागरिक संस्कृति मंत्रालय/Ministry of Culture की ओर से हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट दिया जाएगा. सरकार के द्वारा यह सर्टिफिकेट ऑनलाइन ही प्राप्त होगा.
हर घर तिरंगा की वेबसाइट पर ऐसे करे फोटो अपलोड
हर घर तिरंगा की वेबसाइट पर अपनी फोटो को अपलोड करने के लिए आपको सबसे पहले तिरंगा के साथ अपनी एक फोटो को क्लिक करना है. फिर जैसे ही आप वेबसाइट https://harghartiranga.com/ के होम पेज पर जाएंगे, तो आप सबसे Hoist Flag/Upload Selfie को पूरा करना है. इसके लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, शहर और पूछी गई जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद आपको अपनी तिरंगे वाली फोटो को अपलोड करनी है.
लाल किले में क्यों फहराया जाता है तिरंगा
हर साल 15 अगस्त के दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराकर देश को संबोधित करते हैं. 15 अगस्त 1947 को, भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तभी से यह प्रथा चलती आ रही है. स्वतंत्रता के बाद, भारत और पाकिस्तान के उदय के साथ, ब्रिटिश भारत धार्मिक आधार पर विभाजित हो गया. आजादी के इस पर्व पर पूरे भारत में ध्वजारोहण समारोह, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. भारतीय इस दिन को अपनी पोशाक, सामान, घरों और वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित करके और देशभक्ति की फिल्में देखकर, परिवार और दोस्तों के साथ देशभक्ति के गीत सुनकर आजादी का जश्न मनाते हैं.
200 साल बाद मिली भारत को आजादी
भारत को ब्रिटिश राज से आजादी मिलने में पूरे 200 साल का समय लगा. आजादी तो हमें जरूर मिली, लेकिन यह आजादी पाने के लिए भारत ने लाखों लोगों की कुर्बानी भी देखी. स्वतंत्र भारत के लिए भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव, बाल गंगाधर तिलक, सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी देश कभी नहीं भूल सकता है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अपनी जान दे दी.