Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 14 May, 2020 12:11 PM IST

मध्यप्रदेश की बड़ी मंडियों में से अगर मंदसौर कृषि उपज मंडी की बात करे तो जहां पहले लहसुन की उपज बेचने के लिए किसानों को दो-तीन दिन इंतजार करना पड़ता था. वह कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन है और अभी मंडी खाली है. पहले मन्दसौर मंडी में एक दिन की 20 हजार क्विंटल लहसुन की आवक होती थी. अब देखें तो आवक बिल्कुल कम हैं. किसान अपनी उपज बेच सके इसके लिए नीलाम बंद कर सौदा पत्रक के माध्यम से उपज मंडी व्यापारी ले रहे है. लेकिन यह सौदा पत्रक जिला मुख्यालय और उसके आसपास के गांवों तक ही सीमित है. दूरदराज के गांवों में रहने वाले किसानों को तो सौदापत्रक की जानकारी भी नहीं है. और उन्होंने बिना सौदा पत्रक के ही अपनी उपज व्यापारी को बेच दी है.

मंदसौर मंडी में पिछले तीन दिनों से सौदापत्रक से लहसुन लेने का कार्य बंद था. लेकिन अभी प्रशासन ने मंडी चालू कर दी है जो 3 दिन से फिर शुरु कर दिया गया है. परन्तु आवक नहीं है. गुडारिया ददा के किसान विनोद पाटीदार ने बताया कि सौदापत्रक की किसानों को जानकारी नहीं है. और यह निर्णय भी देरी से लिया गया. मैं हमेशा मंदसौर में उपज बेचता था. लेकिन इस बार लहसुन का भाव नहीं मिल पा रहा है. पहले मंडी में नीलामी पर किसान को अच्छे भाव मिलते थे. और बिना सौदा पत्रक के ही दी है. बुडा गाँव के किसानों से पूछा तो सौदापत्रक की जानकारी नहीं है. उनका कहना है की मंडी में भाव नीलामी में अच्छे मिल जाते थे लेकिन व्यापारियों द्वारा गाँव में ही सौदापत्रक से हमको उपज बेचना पड़ रहा है. 2700 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक लहसुन के भाव मिल रहे है. वो ही पहले मंडी की बात करें तो 3000रू से 5000रू का भाव मिलते थे. सरकार किसानों की बात करती है लेकिन किसान परेशान है. किसानों को सौदापत्रक की जानकारी नहीं है.

मंदसौर कृषि उपज मंडी सचिव जेके चौधरी ने बताया कि 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 22 हजार क्विंटल लहसुन की आवक हुई है. पहले एक दिन में 20 हजार क्विंटल की आवक होती थी. अभी किसानों की उपज व्यापारी सौदापत्रक के माध्यम से ले रहे है. 3  दिनों से सौदापत्रक के जरिए लहसुन लेना फिर से शुरु हो गया है. अभी लहसुन की भाव 3500  रूपए से लेकर 5000रु प्रति क्विटंल चल रहा है. 15 अप्रैल से सौदापत्रक से ही उपज ली जा रही है. किसानों का कहना है कि सौदा पत्रक के माध्यम से उपज का भाव 200/300 रू कम मिलते है वो मंडी में नीलामी से उपज का भाव अच्छा मिलता है.

क्या होता है सौदा पत्रक -

सौदा पत्रक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें अपनी मर्ज़ी से किसान अपने अनाज को कहीं भी किसी भी व्यापारी को बेच सकता है और व्यापारी को खरिदे हुए माल (अनाज) की जानकारी मंडी प्रशासन को देना होती है. सौदा पत्रक में वो ही व्यापारी शामिल होगा जो मंडी लाइसेंसी होगा. सौदा पत्रक में मंडी प्रशासन द्वारा कुछ खास कार्य नहीं किया जाता है केवल निगरानी करता है. सौदा पत्रक में किसानों से अनाज के 2 सेम्पल लिए जाते है एक व्यापारी की ओर एक मंडी को भी सेम्पल दिया जाता है ताकी कोई विवाद ना हो और अनाज की गुणवत्ता के आधार सौदा किया जाता है.

फ़सल का भुगतान- प्रशासन द्वारा भुगतान को लेकर कुछ खास परिवर्तन किये गए हैं. 2 लाख तक का भुगतान किया जा सकता है और उससे अधिक होने पर शेष राशि खाते में दी जायेंगी.
व्यापारियों द्वारा किसान के खेत में जाकर भी व्यापार कर सकते है. सौदा पत्रक ख़रीदीं वर्ष से चली थी. मंडी में नीलामी नहीं होंगी केवल सौदा पत्रक पर समझौते पर खेत की उपज को व्यापारी द्वारा खरिदा जाएगा. कोरोना महामारी के चलते किसानों को दी जाने वाली कई प्रकार की सुविधा.प्रशासन ने किसानों से फ़सल समर्थन मूल्य पर खरिदी 15 अप्रैल से चालू की गई है.

सौदा पत्रक में हो रहा है किसानों को नुक़सान-

मप्र सरकार द्वारा covid19  संक्रमण के चलते lock down है जिसमें किसानों को राहत देने के लिए सौदा पत्रक व्यवस्था को लागू किया है जिसमें किसान को अपनी फ़सल का दाम नही मिल पा रहा है और किसानों पर सौदा पत्रक की जानकारी का अभाव देखा गया है.

English Summary: In the absence of information on deal sheets, remote farmers are selling their produce at low prices.
Published on: 14 May 2020, 12:15 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now