कोरोना काल में बढ़ते संक्रमण की वजह से भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया था, लेकिन अब हालात ठीक हो रहे हैं, तो रेलवे भी यात्रियों को सहूलियतें देने का दायरा बढ़ा रहा है. इसी क्रम में अब भारतीय रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए १६ सितंबर से कई ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.
भारतीय रेलवे ने 16 सितंबर से बिहार जाने वाली कुल १७ ट्रेनों के संचालन को मंजूरी प्रदान की है. इससे पहले भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोरोना काल के बाद कई ट्रेनों के संचालन को मंजूरी प्रदान की जा चुकी है, लेकिन अभी भी काफी संख्या में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए रेलवे का यह निर्णय यात्रियों को सुकून देने वाला है. इस लेख में पढ़ें कि आखिर किन ट्रेनों का संचालन कल से शुरू होने जा रहा है.
वहीं, मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए इन पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का फैसला उचित है. आने वाले दिनों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और ट्रेनों को चलाया जाएगा.
वहीं, रेलवे की तरफ से कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हए यात्रियों से कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की जा रही है, ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकें. लगातार जिस तरह तीसरी लहर के आने की संभावना जताई जा रही है, उसे ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे अपनी तरफ से हर तैयारी दुरूस्त रखना चाहता है.
इन ट्रेनों का परिचालन होगा बहाल
गाड़ी संख्या 05241 सोनपुर-पंचदेवरी डेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से सोनपुर से 16.50 बजे प्रारंभ होकर 22.10 बजे पंचदेवरी तक पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 05242 पंचदेवरी-सोनपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 17 सितंबर से पंचदेवरी से 06.15 बजे प्रारंभ होकर 11.40 बजे तक सोनपुर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 05541 रक्सौल-नरकटियागंज डेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से प्रतिदिन रक्सौल से 05.10 बजे प्रारंभ होकर 06.20 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 05542 नरकटियागंज-रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से नरकटियागंज से 09.00 बजे प्रस्थान कर 10.10 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 05595 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से प्रतिदिन समस्तीपुर से 04.45 बजे प्रारंभ होकर 10.35 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 05596 मुजफ्फपुर-समस्तीपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 12.25 बजे प्रारंभ होकर 17.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 08.35 बजे प्रारंभ होकर 12.25 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से प्रतिदिन रक्सौल से 16.30 बजे प्रारंभ होकर 21.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी
गाड़ी संख्या 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 सितंबर से प्रतिदिन नरकटियागंज से 03.00 बजे प्रारंभ होकर 06.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से मुजफ्फरपुर से 15.35 बजे प्रस्थान कर 19.23 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 03645 दिलदारनगर-तारीघाट पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से प्रतिदिन दिलदारनगर से 11.30 बजे प्रस्थान कर 12.20 बजे तारीघाट पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 03646 तारीघाट-दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से प्रतिदिन तारीघाट से दोपहर 13.00 बजे प्रस्थान करके 13.50 बजे दिलदारनगर पहुंचेगी.
03601/03602 और 03327/03328 पैसेंजर स्पेशल का भी परिचालन 16 सितंबर से अगले आदेश तक जारी रहेगा.