भारत ने चालू वित्त वर्ष में 24 मार्च तक 74.86 लाख टन यूरिया का आयात किया है. इसके साथ ही देश चालू वित्त वर्ष 2022-23 में यूरिया के आयात में गिरावट दर्ज करने के लिए तैयार है. इसकी जानकारी राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने दी है.
बीते दिनों राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने पिछले पांच वर्षों में यूरिया के आयात का विवरण राज्यसभा में लिखित में साझा किया. आकंड़ों के मुताबिक,
वित्त वर्ष 2021-22 में यूरिया का आयात 91.36 लाख टन रहा
2020-21 में 98.28 लाख टन रहा
2019-20 में 91.23 लाख टन रहा
2018-19 में 74.81 लाख टन रहा
वहीं, फिलहाल चालू वित्त वर्ष में 24 मार्च तक 74.86 लाख टन का आयात रहा
मंत्री भगवंत खुबा के मुताबिक "उपर्युक्त तालिका से पता चल सकता है कि वर्ष 2018-19 से 2020-21 तक यूरिया का आयात बढ़ा है, हालांकि, वर्ष 2021-22 और 2022-23 में इसमें कमी आई है."
ये भी पढ़ेंः 16 टन यूरिया होगा आयात, किसानों को मिलेगी राहत
बता दें कि इफको ने 1 अगस्त, 2021 से नैनो-तरल यूरिया का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया. नैनो यूरिया का उत्पादन पिछले वित्त वर्ष में 290 लाख बोतल (प्रत्येक 500 मिलीलीटर) और इस वित्त वर्ष में 21 मार्च तक 452.11 लाख बोतल रहा है.