मानसून (Monsoon) की वापसी का प्रभाव अब पहाड़ी इलाकों में भी दिखाई देने लगा है. वहीं मानसून की वापसी की वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) शुरू हो गई है, जिसका प्रभाव अब मैदानी इलाकों में भी दिखाई देने लगा है.
इसके अलावा, IMD ने गुरुवार को तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के लिए 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट (alert for heavy rainfall) जारी किया है.
वहीं, IMD ने शुक्रवार को Delhi-NCR में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. इसके अलावा, दिल्ली में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है और अगले कुछ दिनों में इसके पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है. यह पश्चिम दिशा में तमिलनाडु की ओर बढ़ेगा. एक संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैल रहा है.
संबंधित चक्रवाती परिसंचरण से एक ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. एक अन्य ट्रफ रेखा केरल से दक्षिण पूर्व अरब सागर से कर्नाटक तट पर पूर्वी मध्य अरब सागर तक जा रही है. राजस्थान के पश्चिमी हिस्से पर एक एंटीसाइक्लोन बना हुआ है. ऊपरी पश्चिमी हिमालय के ऊपर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है. केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश की उम्मीद है.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों सहित उत्तर भारत में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.