NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 26 September, 2022 6:34 PM IST
गैहूं की बुुवाई शुरु

देश में अभी खरीफ का सीजन अपने पीक पर है और अक्टूबर महीने में गेहूं की बुवाई भी शुरु हो जाएगी. ऐसे में बाजार में बीज की मांग काफी बड़े स्तर रहती है. बाजार में गेहूं की पूर्ती करने के लिए करनाल स्थित भारतीय गेहूं जौ अनुसंधान संस्थान (IIWBR) ने अपने वेब पोर्टल पर बीज खरीदी के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरु कर दी है.

दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा किसानों को प्रत्येक सीजन में फसल बोने के लिए बीज मुहैया कराए जाते हैं. इसी को लेकर बीते 17 सितंबर हरियाणा के करनाल में स्थित भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान (IIWBR) के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि, "पोर्टल की शुरूआत 17 सितंबर से हो गई है. इस पर किसानों को जितना बीज चाहिए, उसकी बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं."

ये भी पढ़ें: गेहूं की यह किस्म किसानों को देगी डबल फायदा, 112 दिन में 75 क्विंटल तक पैदावार

भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल के प्रधान वैज्ञानिक (कृषि प्रसार) डॉ. अनुज कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, “ हमने जितनी भी उन्नत किस्मों की बुकिंग शुरु की थी, उनमें से पहले दिन ही सब बुक हो गई हैं, अभी DBW 222 (करण नरेंद्र) और DBW 187 (करण वंदना) किस्मों की बुकिंग चल रही है.

बुकिंग करने के लिए इन चीजों की होगी जरुरत

ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए किसान के पास आधार नंबर, मोबाइल नंबर, गाँव का पता, जिला और प्रदेश का नंबर होना जरुरी है. बुकिंग होने के बाद अक्टूबर के पहले और दूसरे सप्ताह में बीज बितरण करने के लिए बुलाया जाएगा. बुकिंग करने के लिए किसान की उम्र 18 साल या उससे ऊपर होनी चाहिए. उम्र को लेकर संस्थान के निदेशक का कहना है पिछले साल कई किसानों ने अपने बच्चों के नाम पर रजिस्ट्रेशन किया था इसलिए इस बार उम्र की सीमा लगाई गई है.

ऑनलाइन बुकिंग करने का तरीका

  • बुकिंग करने के लिए सबसे पहले भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान (IIWBR) के सीड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट in पर जाएं.

  • उसके बाद वहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.

  • इसके बाद किसान को अपनी जन्म तिथि दर्ज करनी है.

  • जन्म तिथि के बाद नाम दर्ज करना होगा.

  • उसके बाद आधार नंबर, पता और बीज की मात्रा दर्ज करें.

क्या है करण वंदना (DBW 187) की खासियत

करण वंदना (DBW 187) पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, असम और पश्चिम बंगाल के उत्तर पूर्वी मैदानी क्षेत्रों में लगाई जाने वाली नवीनतम गेहूं की एक किस्म है, इस किस्म का विमोचन 2019 में हुआ था. यह 120 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है और प्रति हैक्टेयर 65 ले 70 क्विंटल इसका उत्पादन है.

क्या है करण नरेंद्र(DBW 222) गेहूं की खासियत

गेहूं की इस किस्म का विमोचन साल 2020 में हुआ था. इसमें 5 से 6 सिचांई की ही जरुरत होती है. इसकी उत्पादन क्षमता की बात की जाए, तो 32.8 क्विंटल प्रति एकड़ है. यह किस्म उत्तर पश्चिमी मैदानी क्षेत्रों जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है.

English Summary: IIWBR portal is open for online booking of wheat and barley's variety seeds
Published on: 26 September 2022, 06:41 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now