आईआईटी कानपुर एक एग्रीटेक एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम चला रहा रहा है, जो कि एडवांस ESDP के अंतर्गत आता है. इस प्रोग्राम की शुरुआत 6 फरवरी से की गई है और ये 10 फरवरी तक चलाई जायेगी. आईआईटी कानपुर ने ये प्रोग्राम एग्रोएनएक्सटी सर्विस के साथ शुरू की है. एग्रोएनएक्सटी सर्विस सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय के सहयोग से चलाया जाता है.
आईआईटी कानपुर और एग्रोएनएक्सटी सर्विस द्वारा चलाए जा रहे इस प्रोग्राम में देशभर से उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया और एडवांस ESDP प्रोग्राम के तहत अपने हुनर को और बेहतर करने का प्रयास किया.
इस फ्लैगशिप प्रोग्राम को आईआईटी कानपुर, नोएडा आउटरीच सेंटर से 6 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक चलाया जा रहा है.
आईआईटी कानपुर एग्रोएनएक्सटी सर्विसेज के सहयोग से एडवांस ESDP प्रोग्राम के तहत एग्री-टेक-एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट पर बैचों का नेतृत्व कर रहा है. ये गठबंधन महत्वाकांक्षी MSMEs को एक मंच पर समर्थन देकर, भारतीय कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण देना है ताकि वे लक्षित उद्योग में अपने आइडियाज़ को लागू कर सकें.
पेशेवर प्रशिक्षण कार्यक्रम ने पूरे भारत में लोगों से पहले दिन उत्साहजनक समर्थन हासिल किया. एग्रीटेक एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए 120 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया. पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र को प्रमुख हस्तियों ने कवर किया है. कार्यक्रम में संबंधित प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें स्टार्टअप, अपनी परियोजनाओं को शुरू करने के इच्छुक व्यक्ति, एमएसएमई प्रतिनिधि, इंजीनियर, एमबीए, कृषि स्नातक, किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ), आदि शामिल रहें.
पांच दिनों के दौरान, कार्यक्रम के लाभार्थियों को इस क्षेत्र में एंटरप्रेन्योरशिप के कई महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया गया है.
-
भू-परीक्षक- एग्रोनेक्स्ट द्वारा एक स्मार्ट मृदा परीक्षण उपकरण
-
कृषि में उद्यमिता के अवसर
ये भी पढ़ेंः आईआईटी कानपुर में निकली 131 पदों पर भर्ती, यहां जानें पूरी डिटेल्स
चयनित विचारों को मंत्रालय से वित्त पोषण के अवसरों तक पहुंच प्राप्त होगी
-
कृषि वित्त और ऋण, मोबाइल आधारित वित्तीय समावेशन अनुप्रयोग, सूक्ष्म वित्त
-
भारत में कृषि आधारित स्टार्टअप्स के लिए सपोर्ट सिस्टम.