घर में कैसे लगा सकते हैं अपराजिता का पौधा? जानें सरल विधि अक्टूबर में पपीता लगाने के लिए सीडलिंग्स की ऐसे करें तैयारी, जानें पूरी विधि Aaj Ka Mausam: दिल्ली समेत इन राज्यों में गरज के साथ बारिश की संभावना, पढ़ें IMD की लेटेस्ट अपटेड! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक OMG: अब पेट्रोल से नहीं पानी से चलेगा स्कूटर, एक लीटर में तय करेगा 150 किलोमीटर!
Updated on: 16 August, 2024 12:49 PM IST
IIMR दे रहा देश में मक्का की खेती को बढ़ावा

केंद्र सरकार इथेनॉल तैयार करने के ल‍िए मक्का उत्पादन बढ़ाने की कोश‍िश में जुटी हुई है. इसके लिए ने एक बड़ी ज‍िम्मेदारी इंड‍ियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेज र‍िसर्च (IIMR) को दी है. इसके ल‍िए 'इथेनॉल उद्योगों के जलग्रहण क्षेत्र में मक्का उत्पादन में वृद्धि' नामक प्रोजेक्ट शुरू क‍िया गया है. केंद्र सरकार ने 2025-26 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य रखा है. इथेनॉल का उत्पादन गन्ना, मक्का और टूटे चावल से प्रमुख तौर पर होता है. लेक‍िन गन्ने और धान की फसल में ज्यादा पानी की खपत होती है, जबक‍ि मक्का में बहुत कम पानी लगता है. इसल‍िए इथेनॉल के ल‍िए मक्के का उपयोग पर फोकस क‍िया जा रहा है. नई तकनीकों और क‍िस्मों से उत्पादकता बढ़ाने की कोश‍िश हो रही है.

आईआईएमआर 15 राज्यों के 78 जिलों के 15 जलग्रहण क्षेत्रों में सर्वोत्तम प्रबंधन प्रथाओं और उन्नत किस्मों का प्रसार करके मक्का उत्पादन बढ़ाने के ल‍िए काम कर रहा है. कृषि मंत्रालय ने भी अगले पांच वर्षों में मक्का उत्पादन में 10 मिलियन टन की वृद्धि करने का लक्ष्य रखा है. इस प्रोजक्ट को लीड कर रहे आईआईएमआर के वरिष्ठ मक्का वैज्ञानिक डॉ. एसएल जाट का कहना है क‍ि मक्का से इथेनॉल उत्पादन की तकनीकें उपलब्ध हैं और इसकी बेहतर दक्षता के लिए भारतीय संदर्भ के लिए आगे सुधार किए जा रहे हैं.

उत्पादन बढ़ाने की कोश‍िश

  • उच्च उपज देने वाली संकर किस्में (खरीफ में 5 टन/हेक्टेयर से अधिक और रबी में 10 टन/हेक्टेयर से अधिक) विविध पारिस्थितिकी में खेती के लिए उपलब्ध हैं.

  • बेहतर इथेनॉल रिकवरी (40% से अधिक) वाली मोमी मक्का संकर की कुछ किस्में पाइपलाइन में हैं और कुछ खेती के लिए उपलब्ध हैं.

  • ज्यादा स्टार्च (65% से अधिक) संकर किस्में पाइपलाइन में हैं. बेहतर मक्का की खेती के लिए प्रभावी पोषक तत्व और खरपतवार प्रबंधन पद्धतियां भी उपलब्ध हैं.

  • चावल और गन्ने की तुलना में मक्का तैयार होने की अवधि कम होती है. इसल‍िए मक्के की खेती इथेनॉल के ल‍िए सबसे ठीक है.

क‍ितना है उत्पादन

आईआईएमआर के अनुसार 2022-23 के दौरान देश में 38.09 म‍िल‍ियन टन मक्का का उत्पादन हुआ है. ज‍िसमें खरीफ सीजन के दौरान 23.67, रबी सीजन में 11.69 और जायद में 2.73 म‍िल‍ियन टन उत्पादन शाम‍िल है.

उपज बढ़ाना जरूरी

इस समय मक्के की राष्ट्रीय औसत उत्पादकता 1.44 टन प्रत‍ि एकड़ है. रबी सीजन में सबसे ज्यादा 2.17 टन प्रत‍ि एकड़ की उत्पादकता है. जबक‍ि खरीफ सीजन में 1.19 टन ही उत्पादकता है. आईआईएमआर के वैज्ञान‍िकों के अनुसार किसानों के खेत में संभावित औसत उपज बढ़ सकती है. यह खरीफ सीजन में 2.0 से 2.5 टन प्रत‍ि एकड़,  रबीमें 3.0 से 3.5 और जायद में 2.5-3 टन प्रत‍ि एकड़ तक हो सकती है. नई क‍िस्मों और तकनीकों के माध्यम से संस्थान ऐसा करने की कोश‍िश कर रहा है.

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेज रिसर्च (IIMR) के निर्देशक डॉ. हनुमान सहाय जाट का कहना है कि भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान इथेनॉल को बढ़ावा देने के लिए 78 जिलों में कम से कम एक साल में दो बार मक्के की खेती के लिए काम कर रहे हैं और नई किस्मों को विकसित कर रहे हैं.

इसमें राज्य सरकार और निजी बीज़ कंपनियों के साथ काम मिलकर किया जा रहा है. इसके अलावा संस्थान उच्च उपज और हर क्लाइमेट में अच्छ उत्पादन देने वाली किस्मों को विकसित में जुटा है. बायो एथेनॉल उत्पादन की प्रक्रिया को बनाने के संबंध में भी अनुसंधान किया जा रहा है.

English Summary: IIMR is promoting maize cultivation, will help in making ethanol
Published on: 16 August 2024, 12:56 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now