IGNOU Recruitment 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में नॉन-टीचिंग कैटगरी में जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के पदों के लिए भर्तियां निकली हैं. यदि आपने बारहवीं तक पढ़ाई की है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है. आपको बता दें कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) का मुख्यालय देश की राजधानी नई दिल्ली में स्थित है. इसकी स्थापना वर्ष 1985 में भारत के पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर की गई थी.
भर्ती की संख्या
आपको बता दें कि यह परीक्षा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की एजेंसी राष्ट्रीय परीक्षा के सौजन्य से आयोजित की जा रही है. जिसमें कुल 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
आवेदन की तिथि
आवेदन की प्रक्रिया 20 अप्रैल तक ही चलने वाली है. जिन उम्मीदवारों ने 20 अप्रैल तक आवेदन नहीं किया, वह एनटीए के पोर्टल, recruitment.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म के भर सकते हैं. आप आवेदन संशोधन 22 अप्रैल तक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट पद के लिए उम्मीदवार को 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. इस भर्ती के आवेदन के लिए SC, ST वर्ग सहित महिलाओं को 600 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है.
ये भी पढ़े: IGNOU ने लॉन्च किए 3 बेहतरीन एग्रीकल्चर कोर्सेज, जानें क्यों है ये खास?
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 27 साल के बीच निर्धारित की गई है. आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी.
योग्यता
एनटीए द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, जेएटी पदों के लिए केवल मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण किए हुए लोग तथा कम्प्यूटर की अंग्रेजी की टाइपिंग पर बेहतर पकड़ रखने वाले उम्मीदवार भी इस पद पर आवेदन कर सकते हैं.